21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty tips : डबल चिन बिगड़ देता है आपके चहरे का लुक

डबल चिन के कारण आपके चेहरे की खूबसूरती कम हो गई है तो इसे कम करने के लिए इस आर्टिकल में एक्‍सपर्ट की बताई एक्‍सरसाइज को जरूर अपनाए।

less than 1 minute read
Google source verification
how to get rid of double chin

how to get rid of double chin

नई दिल्ली। डबल चिन की समस्‍या आमतौर पर उम्र बढ़ने या आनुवंशिकी का परिणाम हो सकती है। हालांकि, इसका ज्‍यादा वजन होने से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन कुछ मामलों में यह समस्‍या बढ़ते वजन के कारण भी दिखाई देती है। आज इस आर्टिकल में दिए गए एक्सर्साइज को एक बार जरूर अपनाए।

वार्मअप एक्सरसाइज

एक्सरसाइज शुरू करने से पहले आपको कुछ वार्मअप एक्सरसाइज करने की जरूरत होती है। ऐसा ही फेशियल एक्सरसाइज में भी होता है। अपने निचले जबड़े को आगे और पीछे ले जाकर शुरू करें और फिर अगल-बगल करें। सुनिश्चित करें कि आप सभी एक्‍सरसाइज धीरे-धीरे करें और अचानक झटके से बचें। आप 8-10 दोहराव कर सकती हैं।

पाउट एक्‍सरसाइज
क्या आप जानते हैं पाउट आपको डबल चिन से छुटकारा पाने में भी मदद कर सकती है। ठीक है, यदि आप पाउट में महारत हासिल कर चुकी हैं, तो आपको 'फिश फेस' एक्‍सरसाइज का प्रयास करना चाहिए, आपको बस अपने गालों को चूसना है और उन्हें कुछ सेकेंड के लिए रोकना है। एक ब्रेक लें और 4-5 बार दोहराएं।


बॉल एक्‍सरसाइज
टेनिस बॉल की मदद से आप डबल चिन को भी कम कर सकती हैं। इसे 'बॉल एक्सरसाइज' के रूप में जाना जाता है, आपको बॉल को अपनी ठुड्डी के नीचे रखना होगा।

ये भी पढ़े-https://www.patrika.com/health-news/benefits-of-raw-banana-and-ripe-banana-7178642/