
Beasn Face Pack: Know these 4 face packs of gram flour, parlor glow will be available at home
Besan Face Pack: बेसन में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं। बेसन में मौजूद ये सभी गुण चेहरे को पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याओं से बचाने में कारगर साबित होते हैं। आइए जानते हैं इसका फेस पैक कैसे बनाएं।
बेसन के साथ दूध का कॉम्बिनेशन स्किन की रंगत को निखारने के लिए फायदेमंद है। इसके लिए आप Besan में हल्दी पाउडर और दूध एक कटोरे में डालकर अच्छे से मिक्स करें। यह कॉम्बिनेशन चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद कर सकता है। फेस पैक को चेहरे में लगाएं और धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन टाइट रहेंगी।
यह मिश्रण आपके डेड स्किन को आसानी से साफ कर देगा। इसके लिए चुटकी भर हल्दी बेसन में मिलाएं और नींबू का रस डालें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। 5-10 मिनट बाद पानी से धो लें और तुरंत स्किन को मॉइश्चराइज करें। यह नुस्खा स्किन टैनिंग से बचाता है।
अगर आप एक मिश्रण लगाते हैं तो यह आपके चेहरे के सारे पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याओं को दूर कर देगा। इसके लिए दोनों को एक बर्तन में डालकर अच्छे से मिक्स करें और फेस में लगाएं। फिर 10-15 मिनट सूखने दें और गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरे की स्क्रबिंग हो जाएगी और स्किन अच्छी तरह रिपेयर होगी।
इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन में एलोवेरा जेल डालें। इस कॉम्बिनेशन से स्किन को जरूरी पोषण मिलता है। इस फेस पैक को लगाकर 20 मिनट तक रखें और धो लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
31 Oct 2024 04:13 pm
Published on:
31 Oct 2024 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
