
Curd Face Pack
Curd Face Pack For Summer: गर्मी के मौसम में तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी चेहरे की नमी छीन लेते हैं। इससे स्किन रूखी, बेजान और डल लगने लगती है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि चेहरा फिर से सॉफ्ट और मुलायम दिखे तो दही एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। दही में नेचुरल ठंडक और स्किन को पोषण देने वाले तत्व होते हैं।
अगर इसमें कुछ घरेलू चीजें मिलाकर फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल किया जाए तो चेहरा ना केवल साफ नजर आता है बल्कि ग्लोइंग और हेल्दी भी दिखने लगता है। आइए जानते हैं पांच ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें दही (Curd Face Pack) में मिलाकर लगाना आपकी स्किन के लिए फायदेमंद रहेगा।
बेसन एक अच्छा नेचुरल क्लेंजर है। जब इसे दही के साथ मिलाया जाता है तो यह चेहरे से डेड स्किन हटाने में मदद करता है और स्किन को क्लीन और फ्रेश बनाता है। इसके लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच बेसन मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। इससे चेहरा मुलायम और चमकदार हो जाएगा।
अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान लगती है तो दही और शहद का फेस पैक आपके लिए बेस्ट है। शहद में नैचुरल मॉइश्चर होता है जो स्किन को अंदर से नमी देता है। 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद पानी से धो लें। स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड लगेगी।
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन को साफ रखने और पिंपल्स से बचाने में मदद करते हैं। 2 चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते है। यह फेस पैक चेहरे के दाग हल्के होंगे और रंगत निखारने में मदद कर सकती हैं।
अगर आपकी स्किन पर धूल और गंदगी जमी रहती है तो दही और ओट्स का पैक मदद करेगा। ओट्स स्किन को एक्सफोलिएट करता है और दही ठंडक देती है। इस पैक से चेहरा साफ, मुलायम और तरोताजा लगता है।
गर्मी में स्किन पर जलन, लालपन और टैनिंग आम बात है। ऐसे में एलोवेरा और दही का फेस पैक राहत पहुंचा सकता है। एलोवेरा में ठंडक होती है और यह स्किन को आराम देता है। 2 चम्मच दही में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन कूल लगेगी और धीरे-धीरे टैनिंग भी कम होगी।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
13 May 2025 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
