Oily Skin Care Tips: गर्मियों में ऑयली स्किन वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। चेहरा चिपचिपा रहता है, पोर्स बंद हो जाते हैं और पिंपल्स भी होने लगते हैं। ऐसे में अगर रात में सोने से पहले कुछ घरेलू चीजें हल्दी में मिलाकर लगाई जाएं तो स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बन सकती है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को साफ और हेल्दी बनाते हैं। आइए जानते हैं कौन सी 3 चीजें हल्दी में मिलाकर लगाई जा सकती हैं।
एलोवेरा को स्किन के लिए किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं माना जाता। इसमें ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं। जो स्किन को आराम देते हैं। एलोवेरा और हल्दी मिला हुआ पैक पिंपल्स को कंट्रोल करता है और स्किन को मॉइश्चर भी देता है। इसके लिए एक चुटकी हल्दी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अगर स्किन ज्यादा ऑयली है तो हफ्ते में 3 बार इस पैक का इस्तेमाल करें।
यह पैक स्किन को डीप क्लीन करने के लिए जाना जाता है। बेसन चेहरे की गंदगी को बाहर निकालता है, जबकि दही स्किन को मुलायम बनाता है। हल्दी इस पैक को एंटीसेप्टिक टच देती है। इससे स्किन इंफेक्शन से बची रहती है। एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें और सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।
अगर चेहरे पर मुंहासों के निशान या दाग-धब्बे हैं तो हल्दी और गुलाब जल का स्पॉट ट्रीटमेंट बहुत कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए एक चुटकी हल्दी में दो-तीन बूंद गुलाब जल मिलाएं और इस मिक्सचर को केवल दाग वाले हिस्से पर लगाएं। इस नुस्खे को रात भर चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह उठकर धो लें। इससे धीरे-धीरे दाग हल्के होने लगते हैं और स्किन क्लीन नजर आती है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
18 Jun 2025 05:00 pm