
pomegranate toner beneficial for skin
नई दिल्ली। टोनर नेचुरल तरीके से पोर्स को खोलने का काम करता है। आप घर बैठे भी टोनर बना सकती हैं। जिसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके लिए बहुत बड़ी कीमत नहीं चुकानी पड़ती है और इसका कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होता। ये टोनर आपके चेहरे को हाईड्रेटेड रखता है और पोषण भी प्रदान करता है, जिससे आपकी स्किन की समस्याएं कम हो जाती है। आज की अस्त-व्यस्त जीवन शैली में छोटी-छोटी बातें हमारी स्किन पर भी बहुत खूब प्रभाव डालती हैं खराब खाने की आदतें प्रदूषण धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की स्किन पर पिंपल्स, दाग धब्बे या मुंहासे जैसी परेशानियां जन्म लेने लगती हैं। इनसे निजात पाने के लिए हम लोग केमिकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेने लगते हैं, यह शुरू-शुरू में तो फायदा करते हैं, लेकिन बाद में इनका भी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। एक बार अनार से बने टोनर का प्रयोग करके देखें आप बाजार के टोनर को भूल जाएंगी। इस टोनर में एंटीऔक्सीडेंट होता है जो स्किन को पुनर्जिवित कर देता है और मुलायम बनाने में भी मदद करता है। चलिए जानते हैं घर पर अनार की मदद से टोनर बनाने का तरीका-
इसे भी पढ़ेंः अनार लगाकर देखो, चमक जाएगी त्वचा
अनार त्वचा के लिए कैसे लाभदायी होता है
अनार में विटामिन-सी होता है। अनार में एंटी-एजिंग (Anti-Aging) होता है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती हैं। अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की कई समस्या जैसे- सूजन, जलन, खुजली और लालीपन को कम करता है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को भी कम करता है। अनार में प्राकृतिक गुण होता है जो त्वचा की रंगत को भी बढ़ाता है और त्वचा के कोलेजेन को बूस्ट करता है जो लचीलापन को बढ़ाता है।
टोनर बनाने की सामग्री:
1/2 अनार
1/2 कप पानी
1 ग्रीन-टी बैग
1 चम्मच गुलाब जल
अनार से कैसे बनाएं टोनर:
एक बर्तन में पानी लें और उसे थोड़ी देर गर्म होने दें। जब पानी उबल जाए तो उसमें ग्रीन-टी बैग डालें और 2 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें और टी-बैग को निकाल दें। ठंडा होने के बाद उसमें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। अब अनार का जूस निकालें और उसे उबले हुए पानी में मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डाल लें।
कैसे इस्तेमाल करें:
इस टोनर को रूई पर डालें और उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं या फिर आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर सिर्फ स्प्रे करें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें।
Published on:
29 Jul 2021 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
