
Right Time To Use Face Mask
Right Time To Use Face Mask: गर्मी का मौसम आते ही स्किन से जुड़ी कई परेशानियां बढ़ जाती हैं। चेहरे पर ग्लो बनाए रखना चुनौती बन जाता है। ऐसे में फेस मास्क एक आसान और असरदार उपाय है, लेकिन सवाल उठता है कि इसे लगाना कब सही होता है। नहाने से पहले या बाद में? आइए जानते हैं, इसका सही जवाब और फेस मास्क (Face Mask) से जुड़ी जरूरी बातें।
गर्मी का मौसम आते ही चेहरे की चमक कम होने लगती है। स्किन बेजान और थकी-थकी सी लगती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है तेज धूप और गर्म हवाएं। धूप में मौजूद हानिकारक किरणें स्किन पर सीधा असर डालती हैं। इससे टैनिंग बढ़ती है और चेहरा मुरझा जाता है।
एक और बड़ी वजह है शरीर में पानी की कमी। गर्मियों में पसीना निकलने से शरीर का पानी जल्दी खत्म होता है। अगर आप पानी कम पीते हैं तो इसका असर सीधा आपके चेहरे पर दिखता है। स्किन सूखी, खिंची-खिंची लगती है और ग्लो बिल्कुल फीका हो जाता है।
फेस मास्क स्किन की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन को हटाता है। यह चेहरे की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर पोर्स को टाइट करता है। गर्मियों में ठंडक देने वाले मास्क जैसे खीरा, एलोवेरा, चंदन या मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन को रिफ्रेश रखने में मदद करता है। साथ ही यह पिंपल्स और टैनिंग को भी कम करता है।
अगर आप ऐसे मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं जो स्किन को डीप क्लीन करने वाले हैं जैसे क्ले बेस्ड फेस मास्क (मुल्तानी मिट्टी, चंदन आदि) तो इन्हें नहाने से पहले लगाना बेहतर होता है। नहाते समय इन्हें धोना आसान होता है और स्किन से पूरी तरह से साफ हो जाते हैं। इससे स्किन एकदम फ्रेश और साफ दिखती है।
अगर आप हाइड्रेटिंग या मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क इस्तेमाल करती हैं जैसे एलोवेरा जेल, खीरे या शहद वाले मास्क तो इन्हें नहाने के बाद लगाना ज्यादा असरदार होता है। नहाने के बाद स्किन के पोर्स खुले होते हैं जिससे मास्क के पोषक तत्व स्किन में आसानी से समा जाते हैं और त्वचा ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है।
हर स्किन टाइप के लिए मास्क लगाने का समय थोड़ा अलग हो सकता है।
ऑयली स्किन: अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो नहाने से पहले क्ले बेस्ड मास्क लगाएं, ताकि अतिरिक्त तेल और गंदगी निकल सके।
ड्राई स्किन: अगर आपकी स्किन ड्राई हैं तो नहाने के बाद हाइड्रेटिंग मास्क लगाएं।
सेंसिटिव स्किन: सेंसिटिव स्किन वालें लोगों को नहाने के बाद नेचुरल और माइल्ड फेस मास्क लगानी चाहिए।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
20 Apr 2025 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
