
Tamanna Bhatia skin care routine
Tamanna Bhatia Skincare Routine: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरत, बेदाग त्वचा और नैचुरल ग्लो के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर स्किनकेयर रूटीन को लेकर चर्चा में रहती हैं। तमन्ना का 'नो मेकअप' लुक हमेशा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आता है। अगर आप भी जानना चाहती हैं कि तमन्ना अपनी स्किन को इतना हेल्दी और नैचुरल ग्लोइंग कैसे रखती हैं, तो ये सीक्रेट्स आपके लिए हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के स्किनकेयर रूटीन के बारे में।
Team Vogue के साथ एक्ट्रेस ने अपने चमकदार स्किन का राज शेयर किया, जिसमें बताया कि "मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि आज मैं आपसे अपने ब्यूटी सीक्रेट्स और साथ ही मेरे कुछ रिवाज, जो मैंने बचपन से फॉलो किए हैं, शेयर करने वाली हूं। ये सब मेरी मां ने मुझे सिखाए थे जब मैंने एक्टिंग करियर शुरू किया था, क्योंकि मुझे रोज मेकअप और हेयर स्टाइल करना पड़ता था। उन सभी कैमिकल्स के बाद, मैंने अपने रूटीन में कुछ नैचुरल चीजें शामिल करना चाही।"
तमन्ना का मानना है कि नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार फेसपैक उनकी स्किन को नेचुरल ग्लो देने में बेहद मददगार होते हैं। उन्हीं में से एक है उनका पसंदीदा DIY फेसपैक, जो शहद, चंदन और कॉफी से तैयार किया जाता है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह कैसे अपने DIY फेस मास्क बनाती हैं और यह भी बताया कि कच्चे और ऑर्गैनिक इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फेस मास्क की कंसिस्टेंसी को अपनी त्वचा के हिसाब से एडजस्ट करना चाहिए। "ये इंग्रेडिएंट्स स्किन के लिए थोड़े ड्राई होते हैं। अगर आपकी स्किन पहले से ड्राई है, तो मास्क में और शहद डालें, क्योंकि शहद आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करेगा," उन्होंने अपने एक्सफोलिएटिंग फेस स्क्रब मास्क के बारे में कहा।
शहद: स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और नैचुरल ग्लो देता है।
चंदन: इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्किन से गंदगी और इंफेक्शन को दूर करने में सहायक हैं।
कॉफी: डेड स्किन हटाने और टैनिंग को कम करने में कारगर है।
1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच शहद को एक कटोरी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। जरूरत हो तो थोड़ा पानी मिलाकर इसका स्मूद और थिक पेस्ट बना लें। अब बनाए गए स्क्रब को लगाने से पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें ताकि चेहरे से गंदगी और डर्ट निकल जाए।
फिर तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक गोल-गोल मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और हल्के से सुखा लें। अगर आप इस फेसपैक को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन पहले से ज्यादा साफ, ग्लोइंग और फ्रेश दिखने लगेगी।
बेसन, दही और रोज वाटर को एक बाउल में अच्छी तरह मिक्स कर लें और इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें। इससे आपकी स्किन एक्ट्रेस जैसी ग्लोइंग और हाइड्रेटेड लग सकती है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप दही का इस्तेमाल ज़्यादा कर सकती हैं ताकि स्किन हाइड्रेट रहे।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
15 Apr 2025 11:48 am
Published on:
15 Apr 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
