17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Side Effects Of Curd Face Pack: दही का फेस पैक किन लोगों को नहीं लगाना चाहिए?

Side Effects Of Curd Face Pack: दही का फेस पैक स्किन के लिए फायदेमंद तो है, लेकिन हर किसी के लिए नहीं। यहां जानिए किन लोगों को दही का फेस पैक लगाने से बचना चाहिए।

भारत

Nisha Bharti

Jun 20, 2025

Side Effects Of Curd Face Pack
Side Effects Of Curd Face Pack प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)

Side Effects Of Curd Face Pack: दही को स्किन के लिए नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट माना जाता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की गंदगी हटाने, स्किन को सॉफ्ट बनाने और ग्लो लाने में मदद करता है। यही वजह है कि बहुत से लोग दही का फेस पैक इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए दही स्किन पर नुकसान भी कर सकता है? हर स्किन टाइप के लिए दही का फेस पैक सही नहीं होता। आइए जानते हैं किन लोगों को दही का फेस पैक (Curd Face Pack) लगाने से बचना चाहिए।

1. बहुत ज्यादा ऑयली स्किन वाले लोग

    जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ऑयली रहती है। उनके लिए दही का फेस पैक (Side Effects Of Curd Face Pack) नुकसानदायक हो सकता है। दही में नेचुरल फैट होता है जो ऑयली स्किन में और ज्यादा तैलीयता ला सकता है। इससे पोर्स बंद हो सकते हैं और पिंपल्स बढ़ सकते हैं। ऐसे लोगों को दही के बजाय मुल्तानी मिट्टी जैसे सूखे फेस पैक इस्तेमाल करने चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Morning Skin Care : सुबह उठकर चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

    2. एलर्जी या संवेदनशील त्वचा वाले लोग

      अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है या आपको किसी भी स्किन प्रोडक्ट से एलर्जी हो जाती है तो दही लगाने से पहले सावधानी जरूर बरतें। दही में मौजूद बैक्टीरिया और एसिड कभी-कभी सेंसिटिव स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। जिससे लाल चकत्ते, खुजली या जलन हो सकती है। ऐसे लोगों को किसी स्किन एक्सपर्ट की सलाह से ही दही का फेस पैक लगाना चाहिए।

      3. खुले घाव या कट वाली स्किन पर

        अगर चेहरे पर कहीं कट, जलन या कोई भी ओपन वाउंड है तो उस पर दही नहीं लगाना चाहिए। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड ऐसे घावों में जलन पैदा कर सकता है और इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ा सकता है। जब तक घाव पूरी तरह से भर नहीं जाए तब तक किसी भी तरह का फेस पैक लगाना सही नहीं है।

        4. फंगल इन्फेक्शन से ग्रस्त लोग

          अगर आपकी स्किन पर फंगल इन्फेक्शन है। जैसे रिंगवर्म या दाद तो दही लगाना बिल्कुल नहीं चाहिए। दही में मौजूद नमी और बैक्टीरिया फंगल ग्रोथ को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। स्किन इन्फेक्शन के दौरान स्किन को सूखा और साफ रखना जरूरी होता है, इसलिए इस स्थिति में दही का प्रयोग हानिकारक हो सकता है।

          5. सनबर्न त्वचा पर

            अगर आप धूप में ज्यादा समय बिताकर लौटे हैं और स्किन पर सनबर्न हो गया है तो तुरंत दही नहींलगाएं। हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि दही ठंडक देता है, लेकिन लैक्टिक एसिड सनबर्न वाली स्किन को और ज्यादा सेंसिटिव बना सकता है। ऐसे में एलोवेरा जेल या ठंडे पानी से साफ करना बेहतर होता है।

            डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।