
Raw milk harm for face whitening
Raw milk harm for face: दूध के कई अनगिनत फायदे हैं, जैसे पीने से लेकर चेहरे पर लगाने तक। लेकिन क्या आपने कभी इसके नुकसान के बारे में सुना है? कई बार यह हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। जबकि यह कुछ स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद भी हो सकता है, कच्चा दूध हर स्किन टाइप के लिए अच्छा रिजल्ट नहीं देता। इससे होने वाली एलर्जी, पिंपल्स, और अन्य स्किन की समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि कच्चा दूध आपकी त्वचा पर किस तरह असर डाल सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसके नुकसानों के बारे में बताएंगे।
कुछ लोगों को अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से बचना चाहिए या फिर दूध से बने मेकअप प्रोडक्ट्स से भी क्योंकि यह हर स्किन टाइप के लिए सही नहीं है। इसके लगाने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आपकी स्किन पर एक्ने हो रही है, तो आप भूलकर भी कच्चा दूध और दूध के अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। दरअसल, दूध का उपयोग करने से बैक्टीरिया स्किन पर जम सकते हैं, जिससे एक्ने की समस्या और भी बढ़ सकती है।
अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है, तो बिल्कुल भी कच्चा दूध न लगाएं, नहीं तो स्किन में जलन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसी स्थिति में कच्चा दूध लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
आपको बता दें कि दूध में लैक्टोज की मात्रा भरपूर होती है, जिसकी वजह से कई लोगों को स्किन में एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपके लिए यह बेहतर रहेगा कि आप दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स से दूर रहें।
कभी भी चेहरे पर कच्चा दूध न लगाएं। इसके पहले आप चेहरे पर गुलाब जल लगा लें और फिर दूध में जैसे बेसन, हनी या कॉफी डालकर ही लगाएं। इससे लैक्टोज का बॉन्ड टूट जाता है, जो आपके स्किन पर सकारात्मक असर डालता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
06 Nov 2024 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
