Skin Care for Night : अगर चेहरा चमकता-दमकता चाहिए तो सीधे-सीधे तेजपत्ता और दालचीनी का फेस मास्क रात (Skin Care Face Pack for Night) के समय ट्राय करो। पिंपल्स, एक्ने, ओपन पोर्स इन सबका झंझट झेल रहे हो तो ये फेस मास्क काफी हद आपके काम आ सकता है। मार्केट में तो तरह-तरह के फेस मास्क मिल जाएंगे बड़े बड़े ब्रांड पैसे ऐंठने के लिए लाइन में खड़े हैं। लेकिन असल किचन में पड़ा मसालों का खजाना है वही सबसे सस्ता और बढ़िया इलाज है।
सुनने में बड़ा रसोई वाला कॉम्बो लगता है पर चेहरे के लिए भी कमाल का है। इन दोनों का फेस पैक लगाओ फिर देखो कैसे चेहरे की सारी उदासी छूमंतर हो जाती है। चलिए जानते हैं इस देसी फेस पैक के फायदे क्या हैं और इसे बनाना कैसे है किचन से सीधा ब्यूटी पार्लर बिना फालतू खर्च किए।
Skin Care Tips: सुबह उठकर चेहरे पर लगा लें ये 4 देसी चीजें
Skin Care Face Pack for Night : तेजपत्ता और दालचीनी का फेस पैक बनाने के लिए जो सामान चाहिए, वो कुछ ऐसा है
दालचीनी पाउडर – 2 चम्मच (स्किन के लिए कमाल का)
तेजपत्ता पाउडर – 1 चम्मच
शहद – 2 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
कच्चा दूध – जितना ठीक लगे, उतना डाल लो (मतलब गाढ़ा या पतला, जैसी अपनी स्किन को सूट करे)
सबसे पहले एक छोटी कटोरी लो और उसमें दो चम्मच दालचीनी पाउडर डाल दो। अब इसमें एक चम्मच तेजपत्ते का पाउडर मिला लो अच्छे से मिक्स कर लो। कोई लंप्स-वंप्स नहीं होना चाहिए। उसके बाद एक चम्मच शहद और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लो। अगर पेस्ट ज्यादा ही गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा सा दूध मिला दो।
चेहरा वॉश करने के बाद ये फेसपैक चेहरे पर अच्छे से लगाओ। अब 15-20 मिनट तक रिलैक्स करो। इंस्टा स्क्रॉल करो या गाने सुन लो। जब लगे कि पैक सूख गया है तो ठंडे पानी से चेहरे की धुलाई करो। आखिर में फेस पर कोई हल्का सा मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। बस अब दिखेगी चेहरे पर चमक ही चमक।
पिंपल्स सफाया
दालचीनी में इतने सारे एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भरे पड़े हैं कि पिंपल्स हो या मुंहासे सबको दूर भगाने में लाभदायक है। जिनका चेहरा पिंपल्स का घर बन चुका है उन्हें हफ्ते में दो बार ये फेस पैक जरूर ट्राय करना चाहिए।
झुर्रियों : स्किन को यंग रखने में मदद
अब उम्र बढ़ने के साथ झुर्रियां तो आती ही हैं लेकिन तेजपत्ते में जो आयरन, कॉपर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज, विटामिन-सी और दालचीनी के बाकी पोषक तत्व हैं मिलकर स्किन को यंग रखने में जबरदस्त मदद करते हैं। मतलब स्किन रहेगी ताजा-तरीन।
स्किन टोन? एकदम स्मूद
दालचीनी, शहद और तेजपत्ते के पोषक तत्व मिलते हैं तो स्किन टोन को भी इवन करने का काम करते हैं। बस फेस पैक लगाओ, फिर चेहरा गुनगुने पानी से धो डाल। स्किन एकदम स्मूद और ग्लोइंग लगेगी। कोई मेकअप की जरूरत ही नहीं रहेगी, नेचुरल ब्यूटी ऑन।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Updated on:
25 Jun 2025 10:23 am
Published on:
24 Jun 2025 12:20 pm