
How to fix sunburned skin at home
Summer Skincare Tips: चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी अब लोगों का हाल बेहाल करने लगी है। ऐसे में गर्मी का डायरेक्ट असर त्वचा पर कई तरीकों से पड़ता है । सनबर्न, पिम्पल्स, दाग-धब्बे, खुजली और लालिमा जैसी समस्याएं होती हैं, और चेहरे की चमक भी चली जाती है, जिससे काफी लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में घर पर ही कुछ प्राकृतिक घरेलू उपाय करके त्वचा को बेहतर किया जा सकता है। यहां कुछ घरेलू फेसपैक और लगाने के तरीके बताए गए हैं।
गर्मी में धूप का असर त्वचा पर सीधे तौर पर पड़ता है, जिससे सनबर्न जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल एक बेहतरीन समाधान हो सकता है क्योंकि इसमें ठंडक पहुंचाने और जलन से राहत देने वाले गुण होते हैं। इसके लिए ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालें और इसे त्वचा पर हल्के हाथों से लगाएं। कुछ मिनटों तक छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
गर्मियों में त्वचा डिहाइड्रेट हो जाती है, ऐसे में खीरे को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इसके लिए खीरे को काटकर उसके स्लाइस चेहरे और शरीर पर रखें या फिर खीरे का रस निकालकर त्वचा पर लगाएं। कुछ देर रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
गर्मी में त्वचा की नमी कम हो जाती है, ऐसे में नारियल तेल का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। नारियल तेल में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के गुण होते हैं जो त्वचा की नमी को बनाए रखते हैं और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं। ध्यान रखें, जब भी आप बाहर निकलें तो त्वचा पर नारियल तेल लगाकर जाएं। यह आपकी त्वचा को सुरक्षित और मुलायम बनाए रखेगा।
नींबू में विटामिन C और शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारने और उसे साफ रखने में मदद करते हैं। इसके उपयोग के लिए नींबू का रस और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को साफ और मुलायम बनाता है, जबकि हल्दी में सूजन को कम करने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके लिए दही और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाएं और त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
10 Apr 2025 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
