
Clove Oil For Face
Clove Oil For Face: गर्मी का मौसम आते ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। पसीना, धूल-मिट्टी और तेज धूप के कारण चेहरा चिपचिपा और बेजान दिखने लगता है। ऐसे में अगर आप कोई नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं जिससे चेहरा साफ और हेल्दी बना रहे तो लौंग का तेल (Clove Oil) आपके बहुत काम आ सकता है। लौंग का तेल एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। आइए जानते हैं लौंग के तेल को चेहरे पर लगाने के 5 जबरदस्त फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।
गर्मी में पसीने और गंदगी के कारण चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं। लौंग का तेल बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। अगर आप इसे हल्के से किसी कैरियर ऑयल (जैसे नारियल तेल) में मिलाकर पिंपल्स पर लगाएंगे तो कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा। चेहरे पर साफ-सफाई बनी रहेगी और दाने भी जल्दी ठीक होंगे।
धूप की वजह से स्किन अक्सर डल और मुरझाई हुई लगती है। ऐसे में लौंग का तेल आपकी त्वचा में नई जान ला सकता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। जिससे चेहरा नैचुरली ग्लो करने लगता है। हफ्ते में 2-3 बार लौंग के तेल से हल्की मसाज करें। इससे आपको गर्मी में मौसम में राहत मिल सकता हैं।
चेहरे पर दाग-धब्बे या झाइयां किसी को भी अच्छे नहीं लगते। लौंग के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को रिपेयर करने का काम करते हैं। अगर आप रात में सोने से पहले हल्के से दाग वाली जगह पर इसे लगाएंगे तो धीरे-धीरे दाग हल्के होने लगेंगे और स्किन ज्यादा साफ नजर आएगी।
गर्मी में पसीने और धूल की वजह से स्किन पर इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। लौंग का तेल एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन से बचाता है। अगर स्किन पर खुजली, रैशेज या जलन जैसी दिक्कत हो रही हो तो लौंग का तेल राहत दे सकता है।
गर्मी और धूप से स्किन पर जल्दी उम्र के निशान जैसे झुर्रियां या ढीलापन दिखने लगता है। लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा टाइट बनी रहती है और उम्र के असर को कम किया जा सकता है। अगर आप अपनी स्किन को लंबे समय तक जवान और खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं तो लौंग के तेल को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल जरूर करें।
1. लौंग का तेल हार्ड होता है इसलिए इसे कभी भी सीधे स्किन पर लगाने से बचें। इसे हमेशा किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल, जोजोबा ऑयल या बादाम के तेल में मिलाकर ही इस्तेमाल करें।
2. एक चम्मच कैरियर ऑयल में 2-3 बूंदें लौंग के तेल को मिला लें।
3. इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
4. अगर त्वचा पर कोई एलर्जी या जलन हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
27 Apr 2025 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
