7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter Homemade Facepack: ठंड में चेहरे को मॉइश्चराइज रखने के 9 घरेलू असरदार फेस पैक, जो चेहरे की चमक को बरकरार रखेंगे

Winter Homemade Facepack: ठंड के समय अपने रूखे-सूखे चेहरे को मॉइश्चराइज करें, घर के बनाए गए फेस पैक से जो आपकी त्वचा को खिला-खिला रखेंगे।

4 min read
Google source verification

जयपुर

image

MEGHA ROY

Nov 07, 2024

Winter Homemade Facepack

Winter Homemade Facepack

Winter Homemade Facepack: ठंड में त्वचा का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि ठंड के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे चेहरे की चमक छिप जाती है। ऐसे में प्राकृतिक उपचार आपके चेहरे के लिए काफी कारगर साबित होंगे, जिससे आपकी त्वचा की नमी बनी रहेगी। ये 9 असरदार फेसपैक न सिर्फ आपकी त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, बल्कि चेहरे की प्राकृतिक चमक को भी बरकरार रखते हैं। घर में आसानी से उपलब्ध सामग्री से बने ये फेसपैक आपकी त्वचा को सर्दी में भी निखारा हुआ और सॉफ्ट रखते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार पोषण से भरपूर फेसपैक बनाने का तरीका, जो ठंड में आपकी त्वचा को बेहतरीन नमी और देखभाल देंगे।

एवोकाडो और शहद फेस मास्क (Avocado and Honey Face Mask)

आधे एवोकाडो को एक बर्तन में अच्छे से निकाल लें, फिर चम्मच की मदद से अच्छे से मैश करें और इसमें शहद मिलाएं। फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिला कर चेहरे पर लगाएं। इसे करीबन 15 मिनट तक चेहरे पर रखें और फिर पानी से धो लें। यह रुखे और बेजान चेहरे को खिला-खिला और सॉफ्ट बना देगा।

केला और दही फेस पैक (Banana and Curd Face Pack)

एक केला को एक बाउल में निकाल लें। फिर चम्मच की मदद से केले को मैश कर लें और उसमें दही डालें। अच्छे से मिला कर मास्क तैयार करें। इसे चेहरे पर लगा कर 10 मिनट तक रखें और पानी से धो लें। केले में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को कोमलता से एक्सफोलिएट करता है और केला चेहरे को हाइड्रेट रखता है, जिससे त्वचा फ्रेश और चमकदार दिखती है।

ओटमील फेस मास्क (Oatmeal Face Mask)

दो चमच ओटमील को एक बाउल में निकाल लें, फिर उसमें दूध डाल कर अच्छे से एक मिश्रण तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 10-15 मिनट के बाद धो लें। ओटमील जलन वाली त्वचा को हाइड्रेट करता है, रेडनेस को कम करता है और त्वचा में नमी की कमी को पूरा करता है।

इसे भी पढ़ें- Beauty Hacks : चहरे की रंगत को निखारेगा दादी अम्मा के ज़माने के ये उबटन फेस पैक

एलोवेरा और खीरे का ठंडा फेस मास्क (Aloe Vera and Cucumber Cooling Face Mask)

फ्रेश एलोवेरा को खीरे के कुछ स्लाइस के साथ मिलाएं और इससे पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे आंखों के नीचे भी लगा सकते हैं, जिससे डार्क सर्कल कम हो सकते हैं। यह त्वचा को स्मूद और हाइड्रेट रखेगा।

शहद और जैतून के तेल का फेस मास्क (Honey and Olive Oil Face Mask)

एक चम्मच शहद और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, क्योंकि जैतून का तेल त्वचा को चमकदार बनाएगा। इसमें आवश्यक फैटी एसिड और भरपूर पोषण पाया जाता है।

कद्दू और नारियल तेल फेस मास्क (Pumpkin and Coconut Oil Face Mask)

एक चम्मच कद्दू का प्यूरी और एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। कद्दू में विटामिन की भरपूर मात्रा होती है और नारियल तेल गहराई से नमी बनाए रखता है।

अंडे का सफेद भाग और एलोवेरा फेस मास्क (Egg White and Aloe Vera Face Mask)

अंडे का सफेद भाग एक बर्तन में निकालें, फिर उसमें एक चम्मच एलोवेरा मिलाएं और अच्छे से फेट लें। यह मास्क त्वचा को टोन और टाइट करता है।

ग्रीन टी और शहद एंटीऑक्सीडेंट फेस मास्क (Green Tea and Honey Antioxidant Face Mask)

एक चम्मच उबली हुई ग्रीन टी में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक रख कर धो लें। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं और शहद त्वचा को मुलायम और हाइड्रेट रखता है।

कोको पाउडर और दही मास्क (Cocoa Powder and Yogurt Mask)

एक चम्मच कोको पाउडर को दो चमच दही के साथ मिलाएं। कोको पाउडर त्वचा को तरोताजा रखता है और दाग-धब्बों से भी सुरक्षा प्रदान करता है। यह चेहरे को मुलायम भी रखता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Winter Skincare Tips: सर्दी आने से पहले त्वचा पर दिखने लगी हैं सफेद- सफेद लाइनें, तो झटपट अपनाए ये घरेलू नुस्खें