20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोडेड बंदूक से खेल रहा था नाबालिग भाई, गलती से दब गया ट्रिगर, बहन के ‘बंप’ में धंसे छर्रे

Beawar News: खेलने के दौरान बंदूक भारी होने से बच्चे के हाथ से गिर गई। इस दौरान बंदूक का ट्रिगर दब गया। बंदूक से निकले छर्रे पास ही में खडी उसकी 19 वर्षीय बहन गुड़िया के जा लगे।

less than 1 minute read
Google source verification

ब्यावर. राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में उपचाररत बालिका। 

Rajasthan News: ब्यावर जिले के रास थाना क्षेत्र के बाबरा गांव में सोमवार दोपहर खेत पर खेल रहे एक सात साल के बालक ने टोपीदार बंदूक चला दी। बंदूक से निकले छर्रे पास में खड़ी युवती के बंप में जा धंसे। उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रामलाल अपने खेत में घुसने वाले जंगली जानवरों को भगाने के लिए लाइसेंसी टोपीदार बंदूक का उपयोग करते हैं। रविवार रात उन्होंने अपनी लोडेड बंदूक को घर के ताक में रख दिया। सोमवार दोपहर रामलाल तथा उनकी पत्नी खेत पर काम करने चले गए। इसी दौरान एक नाबालिग बच्चा ताक में रखी लोडेड बंदूक उठा लाया तथा उससे खेलने लगा।

यह भी पढ़ें : जेठानी के थे अवैध संबंध, देवरानी को चल गया पता और फिर प्रेमी ने जो किया वो होश उड़ा देगा

बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान बंदूक भारी होने से बच्चे के हाथ से गिर गई। इस दौरान बंदूक का ट्रिगर दब गया। बंदूक से निकले छर्रे पास ही में खडी उसकी 19 वर्षीय बहन गुड़िया के जा लगे। उधर खेत पर बंदूक से फायर होने तथा गुड़िया की चीख सुनकर रामलाल समेत आस-पास के लोग मकान पर पहुंचे। गुड़िया को तुरंत राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया गया।