
ब्यावर. राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में उपचाररत बालिका।
Rajasthan News: ब्यावर जिले के रास थाना क्षेत्र के बाबरा गांव में सोमवार दोपहर खेत पर खेल रहे एक सात साल के बालक ने टोपीदार बंदूक चला दी। बंदूक से निकले छर्रे पास में खड़ी युवती के बंप में जा धंसे। उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रामलाल अपने खेत में घुसने वाले जंगली जानवरों को भगाने के लिए लाइसेंसी टोपीदार बंदूक का उपयोग करते हैं। रविवार रात उन्होंने अपनी लोडेड बंदूक को घर के ताक में रख दिया। सोमवार दोपहर रामलाल तथा उनकी पत्नी खेत पर काम करने चले गए। इसी दौरान एक नाबालिग बच्चा ताक में रखी लोडेड बंदूक उठा लाया तथा उससे खेलने लगा।
बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान बंदूक भारी होने से बच्चे के हाथ से गिर गई। इस दौरान बंदूक का ट्रिगर दब गया। बंदूक से निकले छर्रे पास ही में खडी उसकी 19 वर्षीय बहन गुड़िया के जा लगे। उधर खेत पर बंदूक से फायर होने तथा गुड़िया की चीख सुनकर रामलाल समेत आस-पास के लोग मकान पर पहुंचे। गुड़िया को तुरंत राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया गया।
Published on:
18 Mar 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
