रायपुर थाना क्षेत्र के गुडिया गांव में डंपर चालक को जेसीबी से बांधकर मारपीट मामले में एक कथित पत्रकार व आरोपी के कथित परिचित का ऑडियो वायरल हो रहा है।
ब्यावर (अजमेर)। रायपुर थाना क्षेत्र के गुडिया गांव में डंपर चालक को जेसीबी से बांधकर मारपीट मामले में एक कथित पत्रकार व आरोपी के कथित परिचित का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें समाचार को चैनल पर नहीं चलाने एवं सम्पर्क वाले पत्रकारों के समाचार को मैनेज करने के लिए रुपए की मांग की जा रही है। यह ऑडियो चर्चा का विषय बना है।
पुलिस प्रशासन इस मामले में जानकारी जुटा रहा है। इसमें मीडिया, पुलिस डीजी व मुख्यमंत्री के नाम लेते हुए दबाव बनाकर पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही है। हालांकि राजस्थान पत्रिका ऐसे किसी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल ऑडियो में कथित पत्रकार कह रहा है कि इस मामले में मामला दर्ज हो गया है तो समाचार तो बनता है। इसको कैसे छिपाएं? इसके जवाब में आरोपी का कथित परिचित कहता है कि गांधीजी…गांधीजी…, गांधीजी सब छुपा देते हैं। कथित पत्रकार कहता है कि गांधीजी कितने दोगे।
इस पर आरोपी का कथित परिचित पहले समाचार को डिलीट करने की बात कहता है। इसके बाद कथित पत्रकार पांच… देने की बात कहता है। आरोपी का परिचित पूछता है कि कितने रुपए मांग रहे हो तो मामला पांच पेटी तक कहते हैं। यह रुपए भी जयपुर में मैडम को दे देना। मैडम से बात करवा लेना। यह समाचार डिलीट करवा दूंगा।
बातचीत के दौरान ही आरोपी का परिचित कहता है कि यह तो सब ग्रुप में चल रही है। इस पर कथित पत्रकार कहता है कि यह खबर उठाने लायक है। इसको सीएम साहब के पास पहुंचाएंगे। डीजीपी से पूछेंगे। कथित आरोपी का परिचित कहता है कि तुम्हें रुपया दे देंगे तो अपराध छिप जाएगा क्या? जवाब में कथित पत्रकार कहता है कि खान विभाग सीएम साहब के पास है? जवाब देना भारी पड़ जाएगा।
इस मामले को बजरी फैक्टर में उठाएंगे। यह नेशनल मीडिया में उठाएंगे। आखिरकार आरोपी का परिचित 50 हजार एवं लाख रुपए तक देने की बात कहते हैं। इसमें आरोपी का परिचित पत्रकार का नाम बार-बार हेमन्त ले रहा है। अंत में परिचित आरोपी तेजपाल की उससे फोन पर बात करवाने की बात कहता है।
इसके बाद उनके बीच बातचीत समाप्त हो जाती है। गौरतलब है कि रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुडिया में हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह के ड्राइवर को जेसीबी से बांधकर मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में इसके समाचार को दबाने को लेकर कथित पत्रकार समाचार मैनेज करने के लिए पांच लाख रुपए मांग रहा है।