
बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
ब्यावर. केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता कार्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बाल-सभा का आयोजन हुआ। बाल-सभा में विद्यार्थियों की ओर से स्वच्छता पर आधारित एकांकी, गीत, अभिनय गीत तथा भाषण प्रस्तुत किया गया। सपना मीणा ने स्वच्छता पर भाषण दिया। जतिन जाशुआ ने आभार व्यक्त किए। प्राचार्य सत्यनारायण मीणा ने सम्बोधित किया। बाल-सभा का संचालन गोपीराम खोरवाल, पी.जी.टी.-हिंदी व मनोज कुमार शर्मा, टी.जी.टी-शा. शिक्षा ने किया।
कार्यक्रम कल
ब्यावर. श्री नाकोड़ा पाश्र्व भैरव मित्र मंडल के तत्वावधान में रविवार को नया बास स्थित गिरदावर गली में स्वरुप चन्द डोसी के आवास पर नाकोड़ा भेरव भक्ति व भेरू चालीसा का भव्य कार्यक्रम होगा। आयोजक विजयश्री डोसी ने बताया कि रविवार सवेरे 8 बजे आयोजित इस सुप्रभात भक्ति व भेरू चालीसा में नगर के गायककार चंदू बोहरा, राकेश भंडारी, अशोक कोठारी, हर्षित जैन,भेरू भक्त बिठू कोठारी अपनी प्रस्तुतियों से श्री नाकोड़ा भेरू को रिजाएंगे।
Published on:
13 Sept 2019 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
