1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे की आगोश में रहा शहर, ठंड के तेवर गर्म, सूरज के दर्शनों को तरसे, सर्द हवाओं ने ठिठुराया, दिनभर पहने गर्म कपड़े

बदला मौसम : ठंड के तेवर गर्म, सूरज के दर्शनों को तरसे, सर्द हवाओं ने ठिठुराया, दिनभर पहने गर्म कपड़े

less than 1 minute read
Google source verification
कोहरे की आगोश में रहा शहर click: Bablu agrawal

कोहरे की आगोश में रहा शहर click: Bablu agrawal


ब्यावर. शहर का मौसम कोहरा, बादल और सर्द हवा के साए में रहा। दोपहर तक शहर कोहरे की आगोश में रहा तो सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। दिन के अधिकांश समय सूरज बादलों की ओट में ही छिपा रहा। लोग तेज धूप को तरस गए। सर्दी से बचाव के लिए दिनभर लोग गर्म कपड़े पहने देखे गए और अलाव भी जले। हाइवे पर वाहन चालकों को देर सुबह तक वाहनों की लाइट जलानी पड़ी। बीते दिनों से ठंड के तेवर तो गर्म होते जा रहे है। शुक्रवार का दिन कड़ाके की ठंड के नाम रहा। सुबह से दोपहर तक कोहरे की चादर में पूरा क्षेत्र लिपटा रहा। दोपहर तक कोहरा हल्का पड़ा तो आसमान में बादल छाए और सर्द बयार ने लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटने को मजबूर किया। बाजारों और कालोनियों में नुक्कड़ों पर अलाव ही सहारा बने। सुबह से बादल छाए रहे। शाम तक सूरज के दर्शनों को तरस गए। जिसके कारण लोगों को धूप सेंकने को नहीं मिली। धूप न निकलने से ठंड का असर दिन भर रहा। शाम के समय सर्द हवाएं चलने से ठंडक और बढ़ गई। सुबह व रात के समय चहल-पहल बहुत कम रही। शहर में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। शहर में इसकी सघनता कम थी, लेकिन शहर के बाहर खुले मैदानों व गांवों में कोहरे की सघनता अधिक रही। हाइवे पर वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। वहीं पौधों पर ओस की बूूंद भी नजर आई। लोग दिन भर गर्म कपड़ों में ढके हुए नजर आए। वहीं सर्दी बढऩे के साथ गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ गई और दुकानों पर लोगों की भीड़ भी। चाय की थडिय़ों व चाट पकोड़ी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई।