17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर उपखंड अधिकारी ने तीन गोवंश को लिया गोद

उपखंड अधिकारी आइएएस राहुल जैन ने लंपी ग्रस्त तीन गोवंश को गोद लिया। इसमें एक बछडा भी है। छावनी मार्ग पर स्थित उपखंड अधिकारी आवास में गोवंश को रखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6203779951119938025_x.jpg

उपखंड अधिकारी आवास में गोद लिए गोवंश की देखभाल करते उपखंड अधिकारी राहुल जैन

ब्यावर. उपखंड अधिकारी आइएएस राहुल जैन ने लंपी ग्रस्त तीन गोवंश को गोद लिया। इसमें एक बछडा भी है। छावनी मार्ग पर स्थित उपखंड अधिकारी आवास में गोवंश को रखा गया है। जिसकी देखरेख नियमित स्वंय उपखंड अधिकारी कर रहे हैं। शहर में अन्य लोग भी गोवंश को गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं। उपखंड अधिकारी जैन ने कहा कि पत्रिका की ओर से अच्छी पहल की गई है। यह समय की जरूरत भी है। अब भी शहर के चार आइसोलेशन सेंटर में 523 गोवंश का उपचार हो रहा है। इनमें से चार सौ से अधिक गोवंश स्वस्थ हो चुके है। इनमें से अठारह पशु पालक अपने गोवंश को लेकर गए है। जैन ने बताया कि जो सक्षम है एवं जिनके पास पर्याप्त स्थान है। उन्हें गोवंशको गोद लेना चाहिए।

स्वस्थ गोवंश के लिए बनेगा बाड़ा : उपखंड अधिकारी जैन ने बताया कि जो गोवंश स्वस्थ हो चुके हैं उन्हें पशुपालकों को दे दिया जाएगा। जो गोवंश नहीं ले जाएंगे उनके लिए गोशाला में बाडे का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा गोवंश सड़कों पर नहीं घूमे इसको लेकर भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

सेवा के लिए उठे हाथ, तन्मयता से कर रहे सेवा

शहर के चार आइसोलेशन सेंटर पर 523 गोवंश की सेवा की जा रही है। अब तक तीन हजार 857 गोवंश का उपचार किया गया। जबकि सात हजार 95 गोवंश का टीकाकरण किया गया। लंपी रोग से अब तक 457 गोवंश की मृत्यु हो गई। लेकिन आपसी सहयोग से अब लंपी रोग के नए मरीज नहीं आ रहे है। लंपी ग्रस्त गौ की सेवा के लिए वंदे गौमातरम् ट्रस्ट, एक पहल संस्था, भारत विकास परिषद, विहिप, एकम आसरा, सकल जैन समाज सहित अन्य संगठनों से जुडे लोग तन्मयता से सेवा कर रहे है।