
सूखने लगे पौधे, उखड़े ट्री-गार्ड
ब्यावर (अजमेर). गौरव पथ के डिवाइडर के मध्य हरियाली के लिए एक साल पहले लगाए गए पौधे गर्मी आने से पहले ही सूखने लगे है। ट्री-गार्ड भी उखडऩे लगे है। एक-दो ट्री गार्ड तो गायब हो चुके है। पौधे जहां लगाए गए वहां पर पानी पिलाने के लिए पर्याप्त स्थान भी नहीं रखा गया। इस कारण पानी की कमी व अनदेखी से पौधे सूखने लगे हैं। अभी से ऐसे हालात है तो आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होगी।
अजमेर रोड बाइपास से एक किलोमीटर सडक़ निर्माण के लिए ढाई करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ। सडक़ की चौड़ाई को देखते हुए एक किलोमीटर की बजाए आठ सौ मीटर ही सडक़ का निर्माण कराया गया। करीब एक साल पहले डिवाइडर के मध्य पौधे लगाए गए। इन पौधों की देखरेख नहीं होने एवं समय पर पानी नहीं मिलने से यह पौधे सूखने लगे हैं, जबकि अब तो गर्मी और पड़ेगी। ऐसे में इन पौधों की समय पर देखरेख नहीं की जाती है तो इनको बचाना मुश्किल हो जाएगा।
इसलिए सूख रहे है पौधे
गौरव पथ के बीच में बनाए गए डिवाइडर में पौधे लगाने को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों में अनिर्णय की स्थिति लम्बे समय तक रही। बाद में डिवाइडर के मध्य पौधे लगाने की कार्ययोजना तैयार की। ऐसे में डिवाइडर के मध्य पर्याप्त स्थान नहीं छोड़ा गया, ताकि पौधों को फलने-फूलने का पर्याप्त स्थान मिल सके। यही कारण है कि पानी देने का पर्याप्त स्थान नहीं होने से पौधे अभी से सूखने लगे हैं। इन पौधों को नियमित रुप से पानी भी नहीं मिलने से यह अब ही मुरझाने लगे है।
88 दरख्तों पर चले कुठार
अजमेर रोड पर गौरव पथ एवं सतपुलिया विस्तारीकरण के तहत 88 पेड़ जद में आए। इन पेड़ों के स्थान पर दस गुना पेड़ लगाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके तहत ही गौरव पथ के मध्य कुछ पेड़ लगाए गए। शेष रहे अन्य पेड़ों की जगह अन्य पेड़ लगाने को लेकर अब तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास कोई योजना नहीं है।

Published on:
20 May 2019 05:30 am
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
