जेठाना रेलवे अंडरपास के बिगड़े हालात
मांगलियावास . मांगलियावास के जेठाना रेलवे अंडरपास में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण 36 घंटे से भी ज्यादा समय से वाहन जाम में फंसे हुए हैं वहीं चालक परेशान हो रहे हैं लेकिन रेलवे विभाग द्वारा अब तक पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है
Read more : अजमेर,ब्यावर व किशनगढ़ में आसमां से बरसी ‘आफत’
जेठाना रेलवे पास मौसम की पहली बारिश से ही अंडरपास में पानी लबालब भर गया! दूसरी ओर रेलवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं करने के कारण अंडरपास के दोनों मार्ग पर करीब 5 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गई 7 36 घंटों तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई 7 वहीं ठेकेदार द्वारा वाटर जनेटर के जुगाड़ से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा 7 लेकिन दूसरी ओर अंडरपास द्वद्ग जेठाना बाईपास मार्ग पानी अंडर पास में में प्रवेश करने लग गया ! जिससे पानी की मात्रा कम होने के बजाय बढ़ती नजर आ रही ! ऐसे में वाहन चालक 36 घंटे से ज्यादा समय से वाहनों की कतारों में लगे हैं छोटे वाहन चालक जोखिम उठाकर इस अंडरपास से निकल रहे हैं इससे कई छोटे वाहन हादसे के शिकार हो चुके हैं
Read More: Rain In Pushkar : गुरु पुष्य नक्षत्र की बरसात ने बदली तीर्थराज पुष्कर की फिजा