
सराधना (ब्यावर). सेन्दड़ा वन नाका क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा की पहाड़ियों में रविवार शाम मृत मिले मादा पैंथर का सोमवार सुबह सेन्दड़ा वन विभाग की नर्सरी में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।सेन्दड़ा वन विभाग के एसीएफ मुकेश सालवान व क्षेत्रीय वन अधिकारी आंनद बाहरट ने बताया कि रविवार को अमरपुरा गांव की पहाड़ियो में मादा पैंथर का शव मिला। पैंथर का सिर गायब था। ग्रामीणों ने धौलिया (सेन्दड़ा) निवासी मोहनसिंह रावत को पैंथर के सिर को पोटली में बांधकर ले जाते पकड़ कर वन विभाग के सुपुर्द किया। वन विभाग की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर सौंपा गया।
दांत निकालने के लिए काटा सिर
आरोपी धौलिया निवासी मोहनसिंह रावत ने पूछताछ में बताया कि उसने मादा पैंथर का शव देखा। बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए टोना-टोटका करने के लिए उसने पैंथर के दांत निकालने का प्रयास किया, लेकिन दांत नहीं निकले। इस पर उसने दरांती से मादा पैंथर का सिर काटा व उसे कपड़े की पोटली में बांध कर घर ले जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
ट्रेन से ब्यावर आने के दौरान मिली जानकारी
आरोपित ने बताया कि वह रविवार को जोधपुर-इंदौर ट्रेन में सेन्दड़ा से ब्यावर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों से अमरपुरा रेल्वे स्टेशन की पहाड़ियों में पैंथर के मृत पड़े होने की जानकारी मिली। इस पर वह मौके पर पहुंचा व पैंथर का सिर काट लिया। वहीं वन विभाग की टीम ने सोमवार को आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया।
बरामद मादा पैंथर का शव दो दिन पुराना हो सकता है। पैंथर की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वैसे मानूसन के इन दिनों में पैंथर भूख व प्यास से तो किसी हालत में नही मर सकता।
मुकेश सालवान, एसीएफ अधिकारी, सेन्दड़ा वन रेंज।
Published on:
01 Aug 2023 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
