
नापाखेड़ा (अजमेर)। सावर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कालेड़ा कंवर जी निवासी विमला को उसी के प्रेमी ने पहले विषाक्त पदार्थ खिलाया था और उसके बाद हाथ-पैरों पर सीमेंट के कट्टे में पत्थर भर कर बांध बीसलपुर बांध के बहाव क्षेत्र में फेंक दिया था। टोंक नासिरदा थाना पुलिस की रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेमी ने विमला की हत्या कर शव फेंकने का अपराध कबूल किया। विमला का शव 11 अक्टूबर को पुराने केकड़ी देवली मार्ग पर मालेड़ा गांव के पास बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में मिला था। देवली पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी छोटू लोधा ने विमला की हत्या सुनियोजित षडयंत्र के तहत की थी। आरोपी कालेड़ा कंवर जी में सरकारी शराब की दुकान का अनुज्ञाधारी था। छोटू व विमला का पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
विषाक्त खिलाकर किया अचेत
हत्या से एक दिन पहले छोटू को विमला दूसरे युवक के साथ बाजार में दिखाई दी। यह छोटू को नागवार गुजरा। छोटू ने हत्या के दिन दोपहर को विमला मीणा को फोन कर ठेके पर बुलाया ओर साथी सांवरा के साथ अपनी कार में लेकर घूमने निकल गए। इस दौरान दूसरे युवक के साथ जाने की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। दिन ढलने तक छोटू विमला को खरीदारी व अन्य काम के बहाने कार में घुमाता रहा। अंधेरा होने पर अपने साथी की मदद से विमला को विषाक्त पदार्थ खिला अचेत कर दिया।
बेहोशी की हालत में ही नदी में फेंका
देर रात को मालेडा के पास सड़क निर्माण सामग्री की गिट्टी व बजरी को सीमेंट के कट्टे में भर लिया। उसके बाद कट्टे को विमला की कमर, गर्दन व पैरों में उसी की चुनरी से बांध बेहोशी की हालत में नदी क्षेत्र में फेंक दिया। आरोपी वारदात के बाद देवली सड़क मार्ग से जहाजपुर वन क्षेत्र में छिप गए। लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा।
Published on:
21 Oct 2022 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
