
जैतारण। जैतारण भाजपा में बगावत का दौर जारी है। लाम्बिया में लक्कडनाथ महाराज धूणा पर पिपलिया कला के संत राजा संध्यानाथ सहित संतों के सान्निध्य में आयोजित धर्मसभा में योगी लक्ष्मणनाथ ने हजारों सर्मथकों की मौजूदगी में निर्दलीय चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) लड़ने की घोषणा की।
पीसीसीबी अध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिह कुडकी ने कहा कि संत योगी सन्यासी है इनकी कोई जाति नहीं होती है। जातिवाद से ऊपर उठकर छत्तीस कौम को सर्मथन का आव्हान किया। संत संध्यानाथ ने कहा कि मर्यादा का पूरा ख्याल रखना आपके हाथ में है।
इस अवसर पर संत रामविचार, राजाराम, भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील प्रजापत, भाजपा नेता देवकरण गुर्जर, जांगिड़ समाज पूर्व अध्यक्ष जगदीश जांगिड, पंचायत समिति सदस्य लादूसिह भुम्बलिया, रमेश भाटी, पूर्व प्रधान गजेसिह निम्बोल, बलाठा मंडल अध्यक्ष भेणाराम देवासी,निमाज मण्डल बध्यक्ष चम्पालाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ मसूदा विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सूरजकरण गुर्जर, शेर सिंह राठौड़़, पूर्व सरपंच मदन सिंह रावत, महावीर गुर्जर आदि ने राजे से जयपुर में मुलाकात कर मसूदा विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय व्यक्ति को ही प्रत्याशी घोषित करने की मांग की।
Published on:
29 Oct 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
