
ब्यावर/अजमेर। ब्यावर शहर के सुभाष उद्यान उद्यान में मंगलवार को कुछ युवकों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि बिजयनगर रोड निवासी गणेश के साथ तीन-चार युवकों ने मारपीट कर दी। मारपीट में गणेश की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गणेश की हत्या की जानकारी लगते हैं उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए। इससे अस्पताल में कोहराम मच गया।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस मामले में तीन युवकों के नाम सामने आए। उनको चिह्नित कर पुलिस उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। अस्पताल में उपखंड अधिकारी मृदुल सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, मसूदा सहायक पुलिस अधीक्षक ईश्वर सिंह, शहर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा, सदर थाना अधिकारी चेनाराम सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
Published on:
08 Mar 2023 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
