9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कई सालों से उपेक्षा का शिकार हो रहा बेगूसराय स्टेशन, नहीं रूकती बड़ी ट्रेनें

बेगूसराय शहर का फैलाव जीरोमाइल से बहदरपुर तक करीब-करीब 20 किलोमीटर के दायरे हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Jan 09, 2017

Begusarai station

Begusarai station

बेगूसराय। राजस्व में अव्वल रहने के बाद भी बेगूसराय स्टेशन सालों से उपेक्षा का शिकार हो रहा है। इस स्टेशन के विकास के इंतजार में लोगों की आंखें पथरा गयी है। इसके बाद भी लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। इस स्टेशन की सूरत बदले और यह व्यवस्था संपन्न स्टेशन के रूप में शुमार हो इसके लिए लगातार विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवाज बुलंद किया जाता रहा है।

विभाग की उदासीनता से बेगूसराय स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की बात को दूर आज तक इस स्टेशन पर महत्वपूर्ण गाडि़यों का ठहराव नहीं हो पाया है। बेगूसराय शहर का फैलाव जीरोमाइल से बहदरपुर तक करीब-करीब 20 किलोमीटर के दायरे हो गया है।

दर्जनों महत्वपूर्ण गाड़ियों का नहीं है ठहराव

बता दें कि बेगूसराय स्टेशन पर अब भी दर्जन भर ट्रेनें नहीं रूकती है। इस स्टेशन पर दशकों से लगातार लाखों-लाख ज्ञापन दिए जा रहे हैं। परंतु अब तक कम ही सफलता मिल पायी है। स्थानीय सांसद डॉ भोला सिंह इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि कुछ सफलताएं भी मिली है, उन्हीं के प्रयास से बेगूसराय स्टेशन पर यशवंतपुर एक्सप्रेस एवं कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस का ठहराव संभव हो सका है। बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के अभाव में व्यापारी, कारोबारियों के साथ हजारों-हजार दैनिक यात्रियों, छात्रों, बुजुर्गों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।

बताया जाता है कि बेगूसराय स्टेशन राजस्व देने में अव्वल है। अगर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कर दी जाये तो बेगूसराय स्टेशन सेल देने में सोनपुर रेल मंडल में रिकार्ड स्थापित कर लेगा।

इन ट्रेनों का नहीं है ठहराव
157115/16 गरीब नवाज एक्स.
15635/36 द्वारकाधाम एक्स.
15631/32 बीकानेर-गोहाटी एक्स.
15903/04 चंडीगढ़- डिब्रुगढ़ एक्स.
14019/20 अगरतला-आनंद बिहार ए.
15601/02 सिल्चर-नई दिल्ली एक्स.
125501/02 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति ए.
12423/24 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राज.
22411/12 नाहरलागून-नई दिल्ली ए. ए.
15933/34 अमृतसर-डिबु्रगढ़ ए.
15621/22 कामाख्या-आनंद बिहार ए.

इनका कहना है...

बेगूसराय स्टेशन सुविधा संपन्न बने, इसके लिए लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है और इसे कार्यरूप भी दिया जा रहा
है। जल्द ही स्टेशन की व्यवस्था बदली हुई दिखायी पड़ेगी।

दिलीप कुमार, डीसीएम, सोनपुर रेल मंडल