
आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वालों को दस साल कैद
बेमेतरा। CG Crime News: कर्ज के लिए तगादा कर युवक को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में न्यायालय ने पांच लोगों को 10 साल सश्रम कैद की सजा सुनाई। यह फैसला पंकज कुमार सिन्हा प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफ.टीसी) के न्यायालय में सुनाया गया। सजा पाने वालों में रायपुर निवासी विक्की डेंगवानी, विशाल मोटवानी, सुरेश उर्फ सोनू मोटवानी, दिनेश मुलानी एवं श्रेयांश नाहटा शामिल हैं।
प्रकरण के मुताबिक बेमेतरा निवासी कीर्ति किशोर वर्मा पिता भागवत वर्मा को रायपुर निवासी विक्की डेंगवानी, विशाल मोटवानी, सुरेश उर्फ सोनू मोटवानी, दिनेश मुलानी एवं श्रेयांश नाहटा ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। आरोपी उधारी में दिए कपड़े की मूल रकम से अधिक रकम वसूलना चाहते थे। इनकी प्रताडऩा की वजह से कीर्ति किशोर ने 27 सितंबर 2021 को बावनलाख एनीकेट के पास जहर का खाकर कर आत्महत्या कर ली थी।
मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 305 ख 34 के तहत अपराध दर्ज किया और विवेचना के बाद न्यायालय में चालान पेश किया था। अतिरिक्त लोक अभियोजक सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपियों को दोषी पाया और सभी आरोपियों को 10-10 साल कठोर कारावास से दंडित किया। उन पर 1-1 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया।
Published on:
14 Oct 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
