21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 साल की उम्र में Ph.D कर रचा इतिहास, Elon Musk की तरह स्पेस कंपनी बनाना चाहता है पीयूष जायसवाल

14 years Piyush Jaiswal Ph.D Achievement: एस्ट्रो फिजिक्स (Astro Physics) में अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले 14 साल के पीयूष जायसवाल से मिले मुख्यमंत्री, 14 साल की उम्र में अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले जांता बेमेतरा के छात्र जायसवाल से मुख्यमंत्री ने गुरुवार को भेंट मुलाकात में विशेष रूप से बात की और सम्मान किया।

2 min read
Google source verification
piyush.jpg

14 years Piyush Jaiswal Ph.D Achievement: 14 साल के लड़के ने पीएचडी करके इतिहास रच दिया है। सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यह सच है। जानकारी के अनुसार 14 साल के पीयूष जायसवाल ने एस्ट्रो फिजिक्स में अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। इस उपलब्धि के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) ने पीयूष का सम्मान किया। मुख्यमंत्री को उसने बताया कि उसकी रूचि एस्ट्रोफिजिक्स में है वह एलोन मस्क को फॉलो करता है और उन्हीं की तरह स्पेस कंपनी बनाना चाहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगता है हम आपको हर संभव सहायता प्रदान करेंगे ताकि आप अपने सपनों को पूरा कर सकें।

उसने बताया कि उसने अमेरिकन यूनिवर्सिटी आईजेएसईआर (American University IJSER) से पीएचडी की है उसे एस्ट्रोफिजिक्स में रुचि है और वह ग्रेविटी इन्फ्लेशन और टाइम डाइलेशन पर काम कर रहा है उसने दो पुस्तकें भी लिखी हैं जिनके नाम फुलफिल आफ कॉसमॉस और वेलोसिटी मिस्ट्री है। उसके पिता श्री पीएल जायसवाल डीएवी स्कूल जाता में प्रिंसिपल हैं।

पीयूष (Piyush Jaisawal) ने बताया कि वह एस्ट्रोफिजिक्स में एलोन मस्क की तरह ही काम करना चाहता है। इस क्षेत्र में वह कंपनी बनाना चाहता है साथ ही रिसर्च वर्क भी करना चाहता है। मुख्यमंत्री ने खुशी जताई और कहा कि आपके सपने बहुत बड़े हैं हम आपको अपने सपनों को पूरा करने में बहुत मदद करेंगे। पीयूष ने बताया कि अल्बर्ट आइंस्टीन उसके प्रिय वैज्ञानिक है। थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी जैसे कठिन चीज आपको कैसे समझ आती है इसे आसान शब्दों में कैसे बता सकते हैं।

अच्छी संगति में लंबा समय भी बहुत जल्दी बीत जाता है
पीयूष ने बताया कि अल्बर्ट आइंस्टीन से एक बार किसी ने पूछा था कि थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी बहुत कठिन है उसे सरल शब्दों में कैसे व्यक्त करें। उन्होंने बताया कि यदि आपको जलती अंगार में बिठा दिया जाए तो आपको लगेगा थोड़ा समय भी बहुत अधिक है लेकिन यदि आप अच्छा संगीत सुन रहे हैं या किसी अच्छी संगति में है तो वह लंबा समय भी बहुत जल्दी बीत जाएगा यही आसान भाषा में थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी है। पीयूष अभी शकुंतला विद्यालय में है। उसका नासा की ओर से सिंगापुर टूर हुआ लेकिन कोविड की वजह से नहीं जा पाया।