
मछली पकड़ने गया युवक नदी में बहा
Chhattisgarh News: बेमेतरा। ग्राम मंगलोर में बुधवार को शिवनाथ नदी में मछली मार रहे युवक की मौत नदी में डूबने से हो गई थी। गुरुवार को उसका शव आखिरकार मिल ही गया। पुलिस के अनुसार बुधवार को राखी बंधवाने के लिए युवक थानखम्हरिया से आया था। युवक (CG Hindi News) दोपहर मेें नदी गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद युवक की तलाश की गई, जिसके दूसरे दिन उसका शव मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।
बता दें कि बेरला क्षेत्र के ग्राम मंगलौर में थानखम्हरिया निवासी बिसनाथ निषाद पिता स्व. रामजी निषाद (उम्र 38 वर्ष) अपने घर से बुधवार की सुबह अपने ससुराल ग्राम पेंडीतराई राखी छोड़ने गया था। इसके बाद ग्राम सल्धा खम्हरिया एम में आकर गंगाराम निषाद के घर से मछली मारने वह खम्हरिया एम नदी घाट गया था। वहां सौंखी शरीर में फंस जाने से वह पानी से बाहर निकल नहीं पाया और बह गया। इसके बाद लोगों ने युवक को नदी में तलाशना शुरु कर दिया।
सूचना मिलने पर बेरला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शिवनाथ नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गुरुवार की सुबह मृतक का शव मंगलोर घाट के एनीकट में फंसा मिला। लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को (Bemetara News) बाहर निकाला, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव का शिनाख्त किया। थाना प्रभारी विवेक पाटले ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Published on:
01 Sept 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
