
बेमेतरा में हादसा
नांदघाट। CG Road Accident: रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित ग्राम चिचोली के पास शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे डीजे वाहन का टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में वाहन में करीब 23 लोग सवार थे। जिसमें 11 लोग घायल हो गए (CG Hindi News) वही 12 लोगों को मामूली चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार डीजे वाहन गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर से चरौदा (धरसींवा) जा रहे थे। तभी ग्राम चिचोली के पास पहुंचे थे कि टायर फटने पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। तेज रफ्तार होने के कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया। कई (Road Accident) लोग वाहन में ही फंस गए। घटना की जानकारी मिलने पर नांदघाट पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे लोगों को निकालकर तत्काल नारायणपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं नांदघाट थाना प्रभारी अलील चंद ने घायलों से मुलाकात की।
इस घटना के घायलों में टिमी खान पिता फारूक 19 वर्ष इमलीभाठा बिलासपुर, दिनेश केंवट पिता उत्तरा 23 वर्ष साकिन शिवरीनारायण, राज यादव पिता शिव यादव 19 साल इमलीभाठा बिलासपुर, राजवीर महानदिय पिता गोविंद 19 वर्ष तालापारा बिलासपुर, सबाब खान पिता नवाब 22 वर्ष तालापारा बिलासपुर, वाल्मीकि राजा जनौका पिता नारायण 19 वर्ष शनिचरी बाजार बिलासपुर, सिराज खान पिता रियाज 22 वर्ष बहतराई बिलासपुर, हरीश हतोड़े पिता राहुल 15 वर्ष इमलीभाठा बिलासपुर, संजू कंवर पिता शिव 15वर्ष बलौदा सीपत, कौशल केंवट पिता मंगल 20 वर्ष बलौदा सीपत, मोटा 35 वर्ष तारबाहर बिलासपुर शामिल है।
वाहन में फंसे घायलों को त्वरित मदद करने में नांदघाट टीआई अलील चंद, हेड कांस्टेबल दुर्गेश तिवारी, कांस्टेबल रूपेंद्र राजपूत, प्रताप यादव, सड़क दुर्घटना (Brmetara News) सहायता मित्र मनीष शुक्ला, सुमन साहू एवं ग्रामीणों के सराहनीय योगदान रहा।
Published on:
30 Sept 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
