
नहीं कराया Ekyc तो तुरंत यहां पहुंचिए, 30 जून तक का समय, वरना नहीं मिलेगी यह सुविधा
Chhattisgarh Aadhar Card update : बेमेतरा. देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड( CG ration card ) योजना लागू करने के लिए जिले के प्रत्येक राशन कार्ड ( ration card ) धारियों को ई केवाईसी (E-KYC) कराने के लिए बीते 1 जून को निर्देषित किया गया था। जिले के 28 शहरी व 429 ग्रामीण क्षेत्र समेत कुल 457 राशन दुकानों से संलग्न 2 लाख 57 हजार 744 राशनकार्ड हैं।
Chhattisgarh Aadhar Card update : जिले के राशन कार्डधारियों को आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। आधार सुधार केन्द्रों में पहुचने वालों को 24 से 48 घंटे का समय लग रहा है।
Chhattisgarh Aadhar Card update : जिले के 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को 30 जून तक आधार का ई केवाईसी कराना अनिवार्य है। इस वजह से आधार सुधार केन्द्र, राशन दुकान, बैंक व पोस्ट आफिस में भारी भीड़ की स्थिति है। एक जून से अभी तक जिले के 84 हजार से अधिक लोगों ने आधार अपडेट कराया है।
Chhattisgarh Aadhar Card update : इसमें 9 लाख 19 हजार 324 सदस्य दर्ज हैं। सभी का ई केवाईसी कराना है जिसे लेकर हितग्राहियों को सुबह से ही आधार सुधार केन्द्र में कतार लगाना पड़ रहा है। शहर में संचालित बैंक, तहसील कार्यालय, पोस्ट आफिस, कलेक्टोरेट समेत सभी आधार सुधार केंद्रों में दिनभर अपडेट कराने वालों की भीड़ लगने लगी है।
बच्चों का आधार अपडेट कराने में अधिक समस्या
Chhattisgarh Aadhar Card update : बताया गया कि 0 से लेकर 5 साल के बच्चों के आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट को अपडेट कराने में अधिक समस्या हो रही है। फिंगर प्रिंट अपडेट नहीं होने की स्थिति में हितगाहियों का राशन दुकानों में ई केवाईसी नहीं हो पा रहा है। इसी वजह से आधार अपडेट के लिए बच्चों को लेकर आधार सेवा केन्द्र में पहुंचने वालों की संख्या अधिक नजर आ रही है।
Chhattisgarh Aadhar Card update : ग्राम चारभाठा निवासी कामता दुबे ने बताया कि उसके नाती का फिंगर प्रिंट आधार में मेच नहीं कर रहा है जिसके कारण वह बार बार बायोमैट्रिक सुधार केन्द्र जा चुका है। ग्राम लावातारा के उत्तम साहू ने बताया वो बार बार आधार सुधार केन्द्र (CG Aadhar card centre)आकर परेशान हो रहा है।
Chhattisgarh Aadhar Card update : भीषण गर्मी के समय बच्चों केा लेकर तीन दिन से आ रहा है पर भी अपडेट नहीं हुआ है। महिला हितग्राही केताबाई निषाद 60 साल ने जानकारी दी कि वो दो दिन से लगातार आ रही है पर भी अपडेशन का काम नहीं हो पा रहा है। उत्तम साहू ने बताया कि वो अपने गांव से सुबह 3 बजे आकर कार्ड जमा किया तब जाकर अपडेट के लिए नंबर लगा है। माखन साहू धठोली निवासी ने भी सुबह से आने की बात कही।
यह भी पढ़ें CG Election 2023: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिलासपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद, रैली में जुटेंगे 1 लाख कार्यकर्ता
यहां सर्वर से परेशानी
Chhattisgarh Aadhar Card update : स्थानीय तहसील कार्यालय में संचालित आधार सुधार केन्द्र के नकुल साहू ने बताया कि बार बार सर्वर डाउन होने की वजह से एक दिन में 40 से 50 व्यक्ति का ही अपडेट हो पा रहा है। हालत ये है कि एक दिन बाद का टोकन लोगों को देना पड रहा है। इसके बाद भी प्रतिदिन काम का दबाव बढ़ रहा है।
Chhattisgarh Aadhar Card update : इसी तरह कलेक्टोरेट में संचालित दो सेंवा केन्द्र में रोजाना औसत तौर पर 200 आधार कार्ड अपडेट हो पा रहे हैं पर यहां पर रोजाना 400 से अधिक व्यक्ति आधार कार्ड अपडेट कराने पहुच रहे हैं जिसमें से आधे को बैरंग लौटना पड़ रहा है या फिर दूसरे दिन का टोकन दिया जा रहा है।
Chhattisgarh Aadhar Card update : राशन दुकान वाले लौटा देते हैं, इसलिए अधिक भीड़ - गुलाबा बाई अपने गांव से लगातार दूसरे दिन आधार कार्ड अपडेट कराने बेमेतरा पहुची थी। उसके अनुसार राशन दुकानों में राशन देने से पहले ई केवाईसी देखते हैं और वापस लौटा देते हैं। राजू निर्मलकर ने बताया कि गांव के राशन दुकान में लगातार चार दिन जाने के बाद ई केवाईसी हो पाया तभी राशन मिला है।
ई-पास ( E- PASS) में ई-केवाईसी (E-KYC) कराना होगा
Chhattisgarh Aadhar Card update : जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन पाने के लिए ई-पॉस उपकरण में ई केवाईसी कराना पड़ रहा है। खाते में ई केवाईसी के लिए राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य को अपने-अपने आधार (UIDAI) के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचकर लाइन लगाना पड़ रहा है।
एक जून से अब तक 89 हजार का ई केवाईसी
Chhattisgarh Aadhar Card update : जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले में 2 लाख 57 हजार 744 राशनकार्ड हैं। इनमें 9 लाख 19 हजार 324 सदस्य हैं जिनमें से 89 हजार 765 सदस्यों का ई केवाईसी पूर्ण कर लिया गया है। बुधवार को 29407 कार्ड अपडेट किए गए। जिले में अपडेट के लिए 311991 कार्ड पेंडिंग हैं वहीं 976 कार्ड को रिजेक्ट किया गया है।
Chhattisgarh Aadhar Card update : जिले में अभी भी 8 लाख से अधिक लोगों का ई केवाईसी किया जाना शेष है। जिला खाद्य अधिकारी नितेश त्रिवेदी ने बताया कि दीगर जिले की अपेक्षा इस जिले की बेहतर स्थिति है। इ केवाईसी को लेकर लोगों ने जागरूकता दिखाई है।
Chhattisgarh Aadhar Card update : जिले में 32 केन्द्र अधिकृत किए गए हैं। इन केंद्रों में निर्धारित शुल्क के साथ अपडेट किया जा रहा है। लोगों को सलाह दिया जा रहा है कि दुकानों में पहले जांच करा लें।
महेन्द्र वर्माजिला प्रभारी आधार सेवा केन्द्र
Published on:
15 Jun 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
