1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के नलजल योजना के लोकार्पण से पहले जनपद पंचायत ने लिया बड़ा निर्णय

नवागढ़ ब्लॉक के खारा पानी प्रभावित 54 गांवों के 50 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने नल-जल योजना का कार्य दो साल पीछे चल रहा है।

2 min read
Google source verification
Janpad panchyat Nawagarh

Janpad panchyat Nawagarh

बेमेतरा/नवागढ़. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने विकास यात्रा के दौरान 31 मई को संबलपुर में नल जल योजना का लोकार्पण करेंगे। इसके पहले नवागढ़ जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों के नल-जल योजना के कार्यों की गुणवत्ता की विशेष टीम से जांच कराने एक स्वर में प्रस्ताव पारित करने से प्रशासनिक हलके में हलचल मची हुई है।

26 जनवरी के बाद शुभारंभ करने की थी घोषणा

दिसंबर में संत गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नवागढ़ आए थे। तब उन्होंने 26 जनवरी के बाद कभी भी योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की थी। अब 31 मई को संबलपुर में लोकार्पण करेंगे। लोगों को इसमें पानी कितने दिन मिलेगा, यह तो कहा नहीं जा सकता पर कार्य गुणवत्ता को लेकर लोगों में नाराजगी है। 24 मई को जनपद पंचायत में आयोजित सामान्य सभा में पारित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए जनपद अध्यक्ष टारजन साहू ने बताया कि ब्लॉक में हुए कार्यों को लेकर सदस्य, सरपंच व जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। पानी टंकी से लेकर पाइप लाइन, नल कनेक्शन के विस्तार कार्य, प्लेटफार्म निर्माण सभी में गुणवत्ता को नजरअंदाज किया गया है।

बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

ग्राम पंचायत अमोरा के आश्रित ग्राम केसतरा में तालाब व हैंडपंप बहुत पहले जवाब दे दिए हैं। गांव का इकलौता पावर पंप बंद है। सरकारी पानी टंकी बेकार है। नल-जल योजना में इस गांव को शामिल नहीं किया गया। गांव के लोगों ने मांग की थी कि उसे नजरअंदाज किया गया है। अब स्थिति यह है कि पानी के लिए केसतरा से बाहर जाना पड़ रहा है। बिगड़े पावर पंप को सुधरवाने कोई रुचि नहीं ले रहा है।

हर शिविर में योजना को लेकर उठता रहा है सवाल

नवागढ़ ब्लॉक में खारा पानी प्रभावित गांवों के लिए बड़ी योजना के क्रियान्वयन में बरती गई लापरवाही को लेकर मंत्री डीडी बघेल ने हर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्रोजेक्ट इंचार्ज आशालता गुप्ता को फटकारा। उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। गत वर्ष पीएचई मंत्री रामसेवक पैकरा का नवागढ़ दौरा हुआ था, तब भाजपाइयों ने कहा था कि इस योजना में गुणवत्ता ठीक नहीं है। नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेंद्र महिलांग ने नगर में दिए गए तोडफ़ोड़ को लेकर मंत्री से शिकायत की थी।

फिर भी नहीं किए गए सुधार

नल-जल योजना के काम समेटने सभी नियमों को ताक में रखकर काम किया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग से बिना सहमति पूरे ब्लॉक में सडक़ों का खनन किया गया। नवागढ़ से अंधियारखोर के बीच सडक़ किनारे पाइप लाइन ऐसे बिछाया गया है कि यदि एक बार विस्तार कार्य हुआ तो पाइप गायब हो जाएंगे और पानी की आपूर्ति बंद हो जाएगी। यही नहीं समेसर में तो पुल के ऊपर से ही पाइप लाइन बिछा दी गई है। पीडब्ल्यूडी की तरह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कार्य को भी क्षति पहुंचाई गई है।

दिए जाने लगे हें नल के कनेक्शन

ग्राम पंचायतों से बिना सहमति लोग अपनी सुविधानुसार कनेक्शन ले रहे हैं। ग्राम पंचायत बोरदेही सरपंच ने बताया कि कुछ लोगों ने 5 सौ जमा किए। जबकि 25 से 30 लोग अपने मन से कनेक्शन ले रहे हैं। विभाग द्वारा हमें विधिवत हैंडओवर नहीं हुआ है। इस कारण हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं। नवागढ जनपद पंचायत, सीईओ विनायक शर्मा ने बताया कि जनपद की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई है। प्रस्ताव हुआ होगा तो कलक्टर को भेजेंगे। कार्य को लेकर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की है।