
क्या बूस्टर डोज बचा रहा है 90 प्रतिशत ओमिक्रोन से संक्रमित लोगो को हॉस्पिटलाइजेश से
साजा/बेमेतरा. बेमेतरा जिले के साजा में कोरोना अब रफ्तार पकडऩे लगी है। शासकीय आदर्श स्कूल में कोरोना बम फूटा है। यहां कई छात्र और शिक्षक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर के बीच नगर साजा में एक साथ 5 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। शासकीय आदर्श स्कूल साजा में गुरुवार को छात्रों और शिक्षकों का कोरोना जांच किया। जिसमें 5 छात्रों व एक शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी ने स्कूल को सैनिटाइज कर तत्काल एक हफ्ते के लिए बंद करने प्राचार्य को निर्देशित किया है। बाकी शिक्षक स्कूल समय में अपना कार्य करते रहेंगे। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार शर्मा ने बताया कि शासन के गाइडलाइन के अनुसार स्कूल में कोरोना जांच किया गया। जिसमें 5 छात्र और एक शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उच्च अधिकारियों से स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्देश मिला है।
जिले में मिले 59 नए मरीज
बेमेतरा जिले में शुक्रवार को 59 नए कोरोना मरीजों का पहचान की गई है। जिले में बीते चार दिनों में अधिक नए मरीजों का पहचान हुई है। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिले में 150 से अधिक कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 254 हो गई है। जिनका उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में मिले नए मरीजों में 19 मरीज 20 साल से कम आयु वर्ग के है।
सभी ब्लाक में मिले है मरीज
बेमेतरा जिले के बेमेतरा ब्लाक में 15 नए मरीज-बेरला ब्लाक में 20 नए मरीज, साजा ब्लाक में 18 नए मरीज, नवागढ़ ब्लाक में 6 नए मरीज मिले है। जिले के शहरी क्षेत्रों में बेमेतरा में 9, बेरला में 6 और साजा में 7 व देवकर से एक कोरोना मरीज मिला है। इस तरह जिले के सभी ब्लाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
19 मरीज स्वस्थ हुए
बेमेतरा जिले में शुक्रवार को उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले 19 मरीजों को रिलीव किया गया है। जिसमें 3 मरीज अस्पताल से व 16 मरीज होम आईसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे थे। सभी स्वस्थ मरीजों ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है।
प्रदेश में आठ मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से फिर आठ मरीजों की मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में 5029 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 1183 नए मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। इधर दुर्ग जिले में भी संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दुर्ग जिले में शुक्रवार को 712 नए मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Published on:
22 Jan 2022 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
