
file photo
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में प्रदेश की पहली खुली जेल बनेगी। विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथर्रा में बनने वाले प्रदेश के पहले ओपन जेल का भूमिपूजन किया। इसके लिए राज्य शासन ने बजट में 2212.27 लाख रुपए का प्रावधान किया है।
इस ओपन जेल में कैदियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ जीविकोपार्जन के लिए अन्य प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाएंगे। प्रदेश की यह पहली ओपन जेल है, जो बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में बनने जा रही है। ग्राम पथर्रा को इसके लिए चयनित किया गया है। विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बजट में इसे विगत वर्ष पूर्व ही शामिल किया गया था। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद अब जाकर इस कार्य का भूमि पूजन किया गया।
ओपन जेल के प्रारंभ होने से गंभीर किस्म के अपराध में संलिप्त नहीं होने वाले अपराधियों को इस जेल में स्थानांतरित किया जा सकेगा। उन्हें जीवन की मुख्यधारा में लौटने में सहायता करने के उद्देश्य से उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ साथ अन्य जीविकोपार्जन के विविध कार्य भी सिखाए जाएंगे।
आप भी समझें खुली जेल का आशय
खुला जेल का आशय बिना सलाखों वाला जेल है। अन्य जेल की तुलना में खुला जेल में बहुत सारे नियमों को शिथिल कर दिया जाता है। जैसे कैदियों को मिलने का समय, घुमने की आजादी, परिवार के साथ रहने की सुविधा आदि।
Published on:
10 Dec 2022 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
