
CG Nikay Chunav Result: बेमेतरा जिले में शनिवार को हुई मतगणना के बाद प्रत्याशियों के बीच जीत-हार का अतंर रोचक रहा। जिले के कई निकायों में वार्ड पार्षद के लिए केवल सिंगल डिजिट में चुनाव जीत कर आए हैं। सबसे कम अंतर थानखहरिया के एक वार्ड में एक मत का रहा। चुनाव के दौरान नवगठित नगर पंचायतों में निर्दलीय दावेदार जीत में आगे रहे या फिर दूसरे स्थान पर रहे। इस बार अध्यक्ष पद पर भी दो निर्दलीय चुनाव जीते।
बताना होगा कि जिले के थानखहरिया नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक 5 में भारती निर्मलकर ने केवल एक मत से जीत हासिल की। उन्हें इस चुनाव में जिले में सबसे कम अंतर से जीत मिली। वहीं कुसमी नगर पंचायत के दो प्रत्याशियों ने महज 3 वोट के अंतर से जीत हासिल की, जिसमें वार्ड 10 से राधेश्याम देवांगन व वार्ड 14 से श्रवण कुमार साहू विजयी रहे।
इस निकाय में दो प्रत्याशियों वार्ड 3 में देव कुमार और वार्ड 4 से टकेश्वर साहू ने 4 मत से जीत हासिल की। इसी निकाय में वार्ड 7 में लुकेश्वरी जायसवाल ने 6 मत और वार्ड 6 से उत्तम तंबोली ने 9 मतों से अपना परचम लहराया। परपोड़ी नगर पंचायत में वार्ड 13 से अरूण पटेल ने 7 मत से जीत दर्ज की। थान खहरिया नगर पंचायत के वार्ड 14 में विरेन्द्र कुमार सिन्हा ने 9 मतों से जीत हासिल की।
CG Nikay Chunav Result: इस निकाय के 15 सीट में 5 निर्दलीय विजयी रहे। वहीं 3 निर्दलीय दावेदार दूसरे स्थान पर रहे। 5 कांग्रेस व 5 सीट भाजपा ने जीती। बेरला नगर पंचायत में दो निर्दलीय जीते। वहीं 4 निर्दलीय प्रत्याशी दूसरे स्थान रहे। साजा एवं देवकर में एक-एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की। परपोड़ी नगर पंचायत में एक निर्दलीय जीता।
नवागढ़ नगर पंचायत में तीन निर्दलीय जीते तो वहीं चार वार्ड में दूसरे स्थान पर रहे। भिंभौरी नगर पंचायत में तीन निर्दलीय जीते और 6 निर्दलीय दूसरे स्थान पर रहे। नवागढ़ निकाय में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया। दाढ़ी में पहली बार हुआ, जब दो निर्दलीय जीत कर आए। वहीं 4 निर्दलीय दूसरे स्थान पर रहे। बेमेतरा नगर पालिका में एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की।
Updated on:
17 Feb 2025 05:57 pm
Published on:
17 Feb 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
