
Breaking: CM ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा 300 लोगों की भीड़ जुटाने कांग्रेस को दिल्ली से बुलाना पड़ता है बाबा को
नवागढ़/बेमेतरा . नवागढ़ विधानसभा के ग्राम संबलपुर में गुरुवार को विकासयात्रा लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चुनावी रंग में नजर आए व कांग्रेस पर जमकर चुटकी लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है। उन्हें विकास नजर नहीं आ रहा है। तीन सौ लोगों को एकत्र करने दिल्ली से राहुल बाबा को बुलाना पड़ रहा है। कांग्रेस की 2018 में वही गति होगी जो वर्ष 2003, 08 व 13 में हुई थी।
12 मई को दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से प्रारंभ विकासयात्रा का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गांव गरीब की चिंता की। बिजली-पानी-सड़क जैसे बुनियादी सुविधा मुहैया कराया। 20 साल पूर्व नवागढ़ से संबलपुर तक की यात्रा करने के बाद एक-दूसरे को पहचानना मुश्किल था, आज तस्वीर बदल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य जारी है। चार माह में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।
पहली बार देखने को मिली ऐसी भीड़
शिक्षा, स्वास्थ्य सहित जनहित की योजनाओं के बार में बताते हुए मुख्यमंत्री ने सहकारिता मंत्री डीडी बघेल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है कि यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। ऐसी भीड़ 15 साल में पहली बार देखने को मिली है। सभा के दौरान नवागढ़ ब्लॉक के अलावा आसपास बेमेतरा और बेरला ब्लॉक से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, इनमें महिलाओं की संख्या अच्छी-खासी थी।
विकास कार्यों की दी सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 6 0 करोड़ की लागत से चाकापेंड्रा से प्रतापपुर तक मार्ग निर्माण के अलावा चिचोली से किरता, किरता से टोहड़ी, टोहड़ी से कांपा, सेमरिया से मुर्रा, खुटेरा से लालपुर, गुंजेरा से परसदा, नारायणपुर-दर्री-भोपसरा मुख्य मार्ग से खपरी, नवागांव-दुधिया-अकोली-करमसेन मेन रोड से लोहड़गिया-रनबोड़ पहुंच मार्ग, गौरवपथ मुख्य मार्ग से नेवसा, नेवसा से बघुली, छिरहा बायपास मार्ग से नांदल-घठोली, बिरमपुर, ठेंगाभाट, नवागढ़ से बाघुल, बाघुल से कुरदा, मोहरेंगा से पहुंच मार्ग, जाता माडल स्कूल, नवागढ़ से छीतापार, रेस्टहाऊस नांदघाट पहुंच मार्ग के लिए भूमिपूजन किया।
Updated on:
01 Jun 2018 11:47 am
Published on:
31 May 2018 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
