
CG Politics: भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर सोमवार को विधायक दीपेश साहू के समक्ष कई प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद रानी सेन, पूर्व निजी सचिव विधायक बेमेतरा भोजेन्द्र निर्मलकर, बेमेतरा विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी डेनिम सेन एवं पूर्व पार्षद जया साहू शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने भाजपा की रीति-नीति, संगठन की मजबूत संरचना और जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ली।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने भाजपा गमछा पहनाकर सभी नवप्रवेशी नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत किया और कहा कि पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों का भाजपा में आना यह दर्शाता है कि भाजपा ही प्रदेश और देश के विकास का सशक्त माध्यम है।
भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस में अब संगठनात्मक एकता और जनसेवा की भावना समाप्त हो चुकी है। पार्टी केवल व्यक्तिगत स्वार्थ और गुटबाजी में उलझी हुई है।
Updated on:
04 Mar 2025 01:30 pm
Published on:
04 Mar 2025 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
