
पुराना ढाबा स्कूल का प्रदेश के 40 पुरस्कृत स्कूलों में दूसरा स्थान, केंद्रीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन
बेमेतरा. जिले के दो स्कूलों का चयन राज्य स्वच्छता पुरस्कार के लिए किया गया है। इनमें शासकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल बेमेतरा व बेरला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल पुराना ढाबा शामिल हैं। दोनों में से पुराना ढाबा स्कूल को केंद्रीय पुरस्कार के लिए नॉमित किया गया है। राज्य के 40 पुरस्कृत विद्यालयों में जिले के बेरला ब्लॉक के पुराना ढाबा स्कूल को दूसरा स्थान और बेमेतरा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी स्कूल बेमेतरा को 33 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
शासन की स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना में 1239 स्कूलों ने आवेदन किया था। 827 स्कूल मापदंड पर खरे नहीं उतरे। जिले के 151 प्राइवेट स्कूलों में से 14 से ही आवेदन किए थे। इसमें से दो स्कूलों ने प्रश्नो के जवाब नहीं दिए। स्कूलों में गुणवत्ता सुधार के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया था।
स्कूल देखने दीगर जिलों से आते हैं लोग
बेरला बीईओ एनएल रावते ने बताया कि पुराना ढाबा स्कूल का राज्य स्तरीय पुरस्कार जीतना और केंद्रीय पुरस्कार के लिए नामित होना जिले के लिए गर्व का विषय है। स्कूल के सभी शिक्षकों व बच्चों ने स्कूल की घर की तरह देखभाल की है। इसी का परिणाम है कि दीगर जिलों से भी लोग इस स्कूल को देखने के लिए आते हैं।
पुराना ढाबा स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हमारे स्कूल के स्टाफ सहित यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों ने भी अहम भूमिका निभाई है। उन्हीं के बेहतर प्रयासों के फलस्वरूप हमारा स्कूल राज्य स्तरीय पुरस्कार हासिल कर पाया है। जो हमारे लिए गर्व का विषय है।
टीम वर्क से हासिल की सफलता
बेमेतरा बीईओ अरुण खरे ने कहा कि पुराना ढाबा स्कूल और कस्तूरबा गांधी स्कूल बेमेतरा को राज्य स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार मिलना जिले के लिए गर्व की बात है। इससे जिले के अन्य स्कूलों को भी स्वच्छता की प्रेरणा मिलेगी। कस्तूरबा गांधी आवासीय कन्या विद्यालय बेमेतरा की प्राचार्य सुषमा शर्मा ने कहा कि स्कूल में स्वच्छता को लेकर टीम वर्क किया गया।
जिसमें हमने स्वच्छता मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी बनाकर उन्हें स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंपी। जिसकी सतत मानीटरिग की गई। पूरी टीम ने स्वच्छता के लिए निष्ठापूर्वक कार्य किया। जिसके फलस्वरूप हमें राज्य स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मुझे हमारी टीम पर गर्व है।
स्वच्छता स्पर्धा में जिले के 1239 स्कूलों ने नहीं दिखाई रुचि
सर्व शिक्षा अभियान डीएमसी कमोद ठाकुर ने बताया कि जिले के दो स्कूलों को स्टेट पुरस्कार मिलने की सूचना मिली है। जिसमें से पुराना ढाबा स्कूल को राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय के लिए नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1376 स्कूल है। जिसमें 1225 शासकीय व 151 प्राइवेट स्कूल शामिल है। 1239 स्कूलों ने पुरस्कार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था पर प्राइवेट स्कूलों की ओर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए रुचि नहीं दिखाई थी।
Published on:
23 May 2018 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
