
ड्राइवर ने बस में ही लगाई फांसी, बस स्टैंड में हड़कंप(photo-unsplash)
CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में रविवार को दुर्ग रोडवेज की बस में बस चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक वाहन चालक कोमेश्वर ठाकुर मोहन नगर थाना क्षेत्र दुर्ग का निवासी था। घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आकर अग्रिम कार्रवाई की। मामले में मर्ग कायम किया। घटना की जानकारी लगते ही बस स्टैंड में भीड़ लग गई।
जानकारी के अनुसार बेमेतरा से दुर्ग रोड पर चलने वाली दुर्ग रोडवेज के एक बस के अंदर वाहन चालक कोमेश्वर ठाकुर उर्फ पप्पू पिता जग्गू बुद्ध विहार के पास दुर्ग निवासी ने बीती रात वाहन के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि बस सुबह 6 बजे दुर्ग के लिए रवाना होती है, जिसके पूर्व आसपास के लोगों ने बस में देखा तो वाहन चालक फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
इसी बीच इंचार्ज भी वाहन के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को फांसी से उतारा। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता राजा मानिकपुरी की सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया गया। शव का पीएम जिला अस्पताल में मृतक परिजनों के पहुंचने के बाद किया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Updated on:
30 Jun 2025 01:37 pm
Published on:
30 Jun 2025 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
