CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। नवागढ़ के आत्मानंद स्कूल जा रहा एक ई-रिक्शा सड़क की खराब हालत के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में स्कूली बच्चे सवार थे, जो बाल-बाल बच गए।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह रास्ता लंबे समय से जर्जर है और यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। बावजूद इसके अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है। जिम्मेदार अधिकारी बड़े हादसे के इंजतार मे बैठे है। यह घटना नवागढ़ के आत्मानंद स्कुल जाने के रास्ते की बताई जा रही है।