25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम बुंदेली में लगी भीषण आग, राशन, बर्तन व कपड़े सहित मकान जलकर खाक

फायर बिग्रेड को सूचना दी गई लेकिन समय पर नहीं पहुंच पाया फायर ब्रिगेड, आग लगने से 80 हजार रुपए के नुकसान होने का है अनुमान

less than 1 minute read
Google source verification
Bemetara Patrika

ग्राम बुंदेली में लगी भीषण आग, राशन, बर्तन व कपड़े सहित मकान जलकर खाक

बेमेतरा. ग्राम पंचायत बुंदेली में आज शाम 6.30 बजे वार्ड 2 निवासी विजय साहू पिता धिराजी साहू के मकान में आग लग गई। आग पर काबू पाने के प्रयास में लोग जुट गए और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें घर में रखा अनाज, चावल, धान, गेहूं, कपड़े, बर्तन एवं लकड़ी का सामान जलकर खाक हो गया। लगभग 70-80 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

शाम को खाना बना रही थी महिला
बताया जा रहा है कि परिवार की महिला घर में शाम को खाना बना रही थी, तभी अचानक घर के अंदर से धुआं उठने लगा। लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने तेजी से घर को चपेट में ले लिया। घर के बगल के घरों की लकड़ी, बांस बल्लियों को गिराकर दूसरे घरों तक आग पहुंचने से बचाया गया।

आंधी के कारण फैली आग, फिर बारिश ने आग बुझाने में की मदद
लोगों का मानना है कि शाम को आए आंधी-तूफान के कारण आग बांस-बल्ली तक पहुंच गई। इसके बाद बारिश ने भी आग बुझाने में मदद की। लेकिन तब तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची थी।