21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर खाक

CG News: हादसे में उद्योग परिसर में रखे करीब 25 गठान बारदाना और लाखों का कच्चा माल जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग इतनी तेज़ थी कि कर्मचारियों को जान बचाकर भागना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर खाक

CG News: नवागांव स्थित राइस मिल श्रीमय एग्रो इंडस्ट्रीज में भीषण गर्मी के चलते अचानक आग लग गई। इस हादसे में उद्योग परिसर में रखे करीब 25 गठान बारदाना और लाखों का कच्चा माल जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग इतनी तेज़ थी कि कर्मचारियों को जान बचाकर भागना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Fire News: राइस मिल में लगी भीषण आग, आसमान में उठा धुएं का गुबार, देखें VIDEO

संस्थापक और संचालिका प्रभा निर्वाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक गर्मी और असावधानी के कारण यह दुर्घटना हुई। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भारी कमी के कारण आग पर काबू पाने में काफी देरी हुई, जिससे नुकसान और अधिक बढ़ गया।

फायर सेटी सिस्टम को मजबूत किया जाए

उन्होंने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में फायर सेटी सिस्टम को मजबूत किया जाए तथा ग्रामीण उद्योगों को बीमा, पानी की व्यवस्था एवं सुरक्षा उपकरणों की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

श्रीमय एग्रो इंडस्ट्रीज का यह नुकसान न केवल आर्थिक है, बल्कि इससे कई कर्मचारियों की आजीविका भी प्रभावित हुई है। संचालिका प्रभा निर्वाणी हादसे के वक्त राइस मिल परिसर में स्थित धर्मकांटा में निरीक्षण कर रही थी। काम कर रहे मजदूरों को दूर तालाब से पानी लाना पड़ा।