
बेमेतरा। Bemetara news : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कलेक्ट्रेट के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएम का काफिला कलेक्ट्रेट के अंदर दाखिल होते ही एक परिवार ने अपनी पत्नी और बच्चे के ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद तत्काल मौके में मौजूद पुलिस के जवानों ने उसे हिरासत में लिया। आनन-फानन में कोतवाली थाना ले जाया गया है।
यह पूरा मामला
बताया जा रहा है कि प्रमोद साहू नाम व्यक्ति के अपने बच्चे और पत्नी के साथ कलेक्ट पहुंचा और अपने और पत्नी बच्चे के ऊपर पेट्रोल डाल लिया। मिली जानकारी के अनुसार किसी निजी स्कूलों ने उनके बेटे को स्कूल से बाहर निकाल दिया है, जिसकी शिकायत लगातार 2 सालों से कलेक्ट्रेट में कर रहे थे।
देखें वीडियो
लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर आज उसका सब्र का बांध टूटा गया और सीएम के सामने आत्मदाह की कोशिश की। बहरहाल मीडिया कर्मियों से उनकी बातचीत नहीं हो पाई है, लेकिन इस घटना से एक बार फिर बेमेतरा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
Published on:
25 Oct 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
