CG Road Accident: बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम हसदा में शनिवार को दिन में लापरवाह हाइवा चालक ने बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृत युवक समीर जोशी खैरझिटी व पत्नी योगेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। वहीं पीएम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों का विवाह सप्ताह भर पूर्व हुआ था। हादसे के बाद परिवार में शोक का माहौल है।