23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूर-दूर तक सुलभ-शौचालय नहीं, पर खुले में गए तो दो सौ का जुर्माना

बुनियादी जरूरत को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे अधिकारी, केवल नियम-कानून बनाकर लोगों को कर रहे परेशान

2 min read
Google source verification
Bemetara Patrika

दूर-दूर तक सुलभ-शौचालय नहीं, पर खुले में गए तो दो सौ का जुर्माना

बेमेतरा . नवागढ़ नगर पंचायत ने इन दिनों कई जगह सूचना बोर्ड लगाया है, जिसमें लिखा है कि खुले में पेशाब न करें, लग सकता है दो सौ रुपए का जुर्माना। एक बोर्ड एसडीएम कार्यालय के सामने पोल पर लगा है, जो लोगों के सामने व्यवस्था की पोल खोल रहा है। ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को साफ सुथरा दिखाने के लिए हर तरह की कवायद की जा रही है। लेकिन इस बुनियादी जरूरत को पूरा करने में अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। खुले में पेशाब करने से लोगों को रोकने के लिए भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है, जबकि कई स्थानों पर लंबी-लंबी दूरी तक कोई प्रसाधन नहीं है। कुल मिलाकर लोगों को ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

तिलकापारा से स्कूल चौक तक कोई प्रसाधन नहीं
नवागढ़ नगर पंचायत के तिलकापारा से लेकर बालक हायर सेकंडरी स्कूल मुख्य चौक के आसपास कोई प्रसाधन नहीं है। मुख्य चौक पर सोमवार से शुक्रवार तक बड़ी संख्या में लोग तहसील आफिस एवं एसडीएम कार्यालय कृषि विभाग, पशु चिकित्सा जनपद कार्यालय आते हैं। सत्यता यह कि न सिर छिपाने की जगह है न प्रसाधन है। 50 किमी बस से सफर कर उतरने वाले लोग राह चलते ही राह बना लेते हैं। सबसे अधिक मानसिक पीड़ा महिलाओं को होती हैं, जो किसी को नजर नहीं आ रही है। बिलासपुर से पेशी में नवागढ़ आए मुन्ना डोंगरे ने लोगों से पूछा कि मुझे जगह बताओ जहां मैं जा सकूं या दो सौ की रसीद दे दो।

सोशल मीडिया में बना मजाक
नवागढ़ में बस स्टैंड को छोड़कर बाकी भीड़भाड़ वाले जगह में कोई सुविधा नहीं है ऊपर से जगह-जगह जुर्माना का बोर्ड लगा दिया गया है। यह बोर्ड इन दिनों सोशल मीडिया में मनोरंजन बन गया है।

सुविधा तो नहीं है पर आदेश मिला तो हमने बोर्ड लगा दिया
नवागढ़ नगर पंचायत के सीएमओ संजय भीमटे ने बताया कि नगर पंचायत को शासन से आदेश मिला तो बोर्ड लगा दिया यह सच है कि मुख्य चौक के आसपास कोई सुविधा नहीं है। हम प्रस्ताव तैयार कर रहे है।