
demonstration against vikas yatra
बेमेतरा. मुख्यमंत्री के संबलपुर प्रवास के पूर्व ग्राम सेमरिया, ईटई, ढाबापार व मुर्रा क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग के विरोध में जिस तरह से लोगों ने रूख दिखाया है, उससे प्रशासनिक महकमें में खलबली मचा दी है। नवागढ़ विधानसभा के बाद अब बेमेतरा विधानसभा के ग्राम कंतेली में भी सीएम प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों ने मिलने के लिए समय मांगा है, जिससे वे अधिकारियों की नाकामी के कारण व्याप्त समसस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा सकें।
लोक निर्माण विभाग की नाकामी
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम संबलपुर में 31 मई को मुख्यमंत्री की विकास यात्रा से पूर्व जिस तरह से चार गांवों में लोकनिर्माण विभाग की नाकामी के कारण सडक़ों की बदहाली को लेकर विरोध की स्थिति है। इस संबंध में बाकायदा पॉपलेट बांटकर लोगों से समर्थन मांगने के साथ आंदोलन की तैयारी की जाने लगी है। नवागढ़ क्षेत्र के घटनाक्रम के बाद पुलिस भी चौकन्नी नजर आ रही है।
नेता को बुलाकर की पूछताछ
ताजा घटनाक्रम में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनता काग्रेस जोगी के प्रत्याशी हरिकिशन कुरे से एएसपी गायत्री सिंह ने बेमेतरा सिटी कोतवाली में पूछताछ की गई, जिसमें ज्ञापन सौंपने को लेकर जानकारी ली गई। हरिकिशन कुर्रे ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सीएम को ज्ञापन सौंपना चाहते हैं, जिसकी जानकारी पुलिस अधिकारी को दे दी गई है। वहीं एएसपी गायत्री सिंह ने जोगी कांग्रेस प्रत्याशी से ज्ञापन सौंपने को लेकर जानकारी लेने की बात कही।
जनदर्शन में समाधान नहीं
ग्रामीणों के हाथों में लगे पर्चे में स्पष्ट रूप से किया गया है कि ग्राम सेमरिया, ईटई, ढाबापार, व मूर्रा क्षेत्र की सडक़ों की हालत खराब है। जिम्मेदार लोकनिर्माण विभाग द्वारा सुध नहीं लिया जा रहा है, साथ ही जनदर्शन में की गई शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे वे आंदोलन की ओर रूख कर रहे हैं।
8-10 दिनों में किया जाएगा सुधार
लोकनिर्माण विभाग ईई एमआर जाटव ने बताया कि विरेाध की जानकारी है। वे ग्रामीणों से मिलने गए थे, व सडक़ को भी देखने गए थे, लेकिन सडक़ सुधारने में अभी 8 से 10 दिन का समय लग सकता है। विभाग दीगर कार्यों में जुटा हुआ है। वहीं मुर्रा पंचायत सरपंच सुशीला जोशी ने जानकारी दी कि लेाक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सडक़ पर मंगलवार को सामग्री डालने का का वादा किया है। अगर मंगलवार को काम शुरू नहीं हुआ तो जनता विकास यात्रा का संबलपुर जाकर विरेाध करेगी।
Updated on:
29 May 2018 12:05 pm
Published on:
29 May 2018 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
