17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग लाया लोगों का विरोध, हटेगी अंग्रेजी शराब दुकान

बेरला के शिक्षण संस्थानों के पास स्थित देशी शराब दुकान भी हटाने की मांग, कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
Bemetara Patrika

रंग लाया लोगों का विरोध, हटेगी अंग्रेजी शराब दुकान

बेमेतरा. आंदोलन के बाद बेरला में शिक्षण संस्थानों के पास संचालित अंग्रेजी शराब दुकान हटाने की तैयारी है। अब आंदोलन करने वाले समाजसेवी संगठन अंकुर ने देशी शराब दुकान हटाने के लिए कलक्टर को आज दोबारा ज्ञापन सौंपा है। बेरला की शराब दुकानों को शिक्षण केंद्रों के पास से हटाने की मांग को लेकर बेरलावासियों एवं छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।

शराब दुकान हटाने 70 महिला-पुरुष गए थे जेल
कलक्टर महादेव कावरे से मिल कर समस्या से अवगत कराया गया। शासकीय महाविद्यालय, शासकीय विद्यालय, शासकीय आइटीआइ के पास शराब दुकान होने पर लिखित आपत्ति की। कलक्टर ने भी जनहित एवं छात्र हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया है। संस्था प्रमुख राहुल टिकरिहा ने बताया कि शराब दुकानों को हटाने को लेकर आंदोलन किया गया था। आंदोलनकारियों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। 70 महिलाएं एवं पुरुष जेल गए। दो साल तक पेशी के लिए मजबूर हुए थे। इसके बाद बीते माह भी प्रदर्शन किया गया था। अब केवल अंग्रेजी शराब दुकान हटाने का निर्णय लिया गया है।

150 मीटर की दूरी पर स्थित है शासकीय कॉलेज, छात्र हित में हटाएं शराब दुकान
कलक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में सनी देवांगन, निक्कू शर्मा, अनेश्वर यादव, निर्मल धीवर, तामेश यादव, रवि धीवर, सूरज, राहुल निषाद, अतुल द्विवेदी, होरीलाल साहू शामिल थे। उन्होंने बताया कि देशी और विदेशी शराब दुकान शिक्षण केंद्र के पास संचालित हैं। देशी शराब दुकान शासकीय महाविद्यालय कैंपस से लगभग 150 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके पास गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का निवास भी है। महाविद्यालय और शराब दुकान का मार्ग भी एक है। छात्राएं आए दिन छींटाकशी का शिकार होती रहती हैं।

...नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन
अंकुर समाजसेवी संस्थान के राहुल टिकरिहा ने कहा कि सब विषयों को ध्यान में रखते हुए शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष में शराब दुकानें शिक्षण केंद्र से दूर की जाए। नहीं तो महिलाएं व छात्र उग्र आंदोलन को मजबूर होंगी। इस संबंध में बेमेतरा जिला आबकारी अधिकारी एसएन सिंग ने कहा कि शराब दुकानों को हटाने का निर्णय उच्च कार्यालय को लेना है, उनके निर्णय पर ही बेरला में एक दुकान हटाई जा रही है, दूसरी के संबंध में मैं कुछ नहीं बता सकता।