
पीजी कॉलेज में कम पड़ रही सीट, 500 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित
बेमेतरा. पीजी कॉलेज बेमेतरा में इस बार अपेक्षा से ज्यादा फॉर्म जमा हुए। लगभग 500 से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो गए। इसलिए यहां की सीटें बढ़ाई जानी चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मसले पर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय से एवं उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त ब्रशव राजू से मुलाकात की। उन्हें वास्तवकिता बताई और ज्ञापन सौंपा। इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि मामले में दो दिनों में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। यदि सीटों की संख्या बढ़ती हैं तो छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला संयोजक मनोज वैष्णव, नगर मंत्री नीतू कोठारी, नगर सह मंत्री दुर्गेश वर्मा, शैलेन्द्र चंद्राकर, महाविद्यालय प्रमुख बादल पाटिल, सह प्रमुख हर्ष सोनी एवं एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
छात्रों की उम्मीदें बढ़ी
छात्र संगठनों ने सीट बढ़ाने की मांग की है। अब कॉलेज की सीट बढ़ाने को लेकर किए जा रहे प्रयास से छात्रों की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब तक प्रवेश लेने के लिए फॉर्म जमा करने वालों को मायूसी हाथ लगी है। जिले के सबसे पुराने एवं एकमात्र पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने वालों की संख्या सबसे अधिक होती है।
जानिए, किसमें कितने आवेदन आए
बीए में आवेदन फॉर्म की संख्या 693 है जबकि सीट 350 है, उसे 500 किया जाए। बी. कॉम में आवेदन 211 हंै सीट 150 सीट है, उसे बढ़ाकर 250 किया जाए। बीएससी बायो में आवेदन 420 फॉर्म हंै जबकि सीटें 160 है, जिसे 300 किया जाए। बीएससी मैथ्स में 211 आवेदन आए, सीटें 160 हैं, जिसे बढ़ा कर 200 किया जाए। बीसीए में 50 सीटें है।
एनएसयूआई ने सीटें बढ़ाने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अजय राज सेन के नेतृत्व में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। उनसे पीजी कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि सभी संकायों की सीटें बढ़ाई जाएं। साथ ही ज्ञापन उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय एवं कुलपति को भी भेजा गया। बताया गया कि पिछले साल ऑनलाइन के चलते महाविद्यालय में सीटें कम कर दी गई थीं, जबकि आवेदन फॉर्म सीट की तुलना में ज्यादा पहुंचे। विभिन्न संकायों के ग्रेज्युट एवं पीजी के लिए करीब 850 सीटें हैं। आवेदन दोगुना आए। उन्होंने कहा कि सीटें नहीं बढ़ाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर रोशन दत्ता, मनीष सिन्हा, अमित वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, शिबली खान आदि मौजूद थे।
Published on:
18 Jul 2018 06:40 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
