29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले की 15 ग्राम पंचायतों में पंच पद का आरक्षण निरस्त, आज फिर से होगा आरक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपद पंचायत की 15 ग्राम पंचायतों के पंच पद की आरक्षण प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। आरक्षण 20 नवंबर को किया गया था।

2 min read
Google source verification
जिले की 15 ग्राम पंचायतों में पंच पद का आरक्षण निरस्त, आज फिर से होगा आरक्षण

जिले की 15 ग्राम पंचायतों में पंच पद का आरक्षण निरस्त, आज फिर से होगा आरक्षण

बेमेतरा . जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपद पंचायत की 15 ग्राम पंचायतों के पंच पद की आरक्षण प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। आरक्षण 20 नवंबर को किया गया था। अब पंचों का आरक्षण नए सिरे से 9 दिसंबर को संबंधित विकासखंड के जनपद पंचायत में सुबह 11 बजे किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार पंचों का आरक्षण वार्डों की जनसंख्या प्रतिशत के आधार पर वर्गवार जनसंख्या अवरोही क्रमानुसार किया जाएगा। वार्डों में आरक्षण निरस्त करने से चुनाव की तैयारी कर रहे लोगों को झटका लगा है।

20 नवंबर को किया गया था आरक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने आम सूचना जारी कर 20 नवंबर को जिले के चारो विकासखंड की जनपद पंचायत के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के वार्डों का आरक्षण कराया था। अब उन्होंने पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 13 एवं सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 4 के उपनियम 6 ख का अनुपालन करते हुए जिले के चारों विकासखंड की 15 ग्राम पंचायतों के पंचों का आरक्षण निरस्त कर दिया है।

पंच की तैयारी में लगे लोगों को झटका
15 दिन पूर्व हुए आरक्षण के बाद पंच पद के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को झटका लगा है। पंचों के आरक्षण को पूर्ण मानकर दिग्गज वार्ड तलाश कर अपने लिए स्थान सुनिश्चित कर चुके थे। जिसे निरस्त करने के बाद उनकी तैयारीयों पर पानी फिर गया है। उन्हें सोमवार को होने वाले आरक्षण में यथावत रहने की स्थिति में होने पर दावेदार को मेहनत कम लगेगी। कहीं आरक्षण के बाद वार्ड की परिस्थिति बदलती है तो उनकी तैयारियों में पानी फिर जाएगा। उन्हें दूसरे वार्डों की तलाश करनी पड़ेगी।

जिले के इन ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों का होगा पुन: आरक्षण
* बेमेतरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जंगलपुर, कुरदा, हेमाबंद, मरतरा, खण्डसरा, सिरवाबांधा, भुरकी, लोलेसरा, मुनरबोड़, खैरझिटी एवं अर्जुनी ।
* नवागढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत झांकी
* साजा विकासखंण्ड की ग्राम पंचायत घोटवानी एवं बोरतरा
* बेरला विकासखंड की ग्राम पंचायत रेवे।

शिकायत मिलने पर की जांच, लिपिकीय त्रुटियां मिलने पर फिर करा रहे आरक्षण
इस संबंध में बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे ने कहा कि कई पंचायतों से आपत्ति व शिकायत सामने आई थी। कुछ पंचायतों में स्वयं की जांच में त्रुटि पाई गई। जिससे 15 पंचायतों के पंच पदों का आरक्षण दोबारा कराया जा रहा है। साथ ही संबंधित जनपद सीईओ व स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मंगा गया है।