Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसे में एक की मौत छह लोग घायल हो गए। ये सभी ग्राम डूडा (बेरला) से पौसरी (सिमगा) बलेनो कार क्रमांक CG 07 BP 0928 से बारात जा रहे थे। नेशनल हाईवे स्थित ग्राम पथर्रा में हादसे का शिकार हो गए
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे हार्वेस्टर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कार में 7 लोग सवार थे।