
चार साल से नहीं मिला वेतन तो स्कूल के गार्ड ने की साढ़े 4 लाख के मॉनिटर की चोरी
बेमेतरा . जिस व्यक्ति पर स्कूल की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी उसी ने कम्यूटर लैब से 11 नग मॉनिटर की चोरी कर ली। सिटी कोतवाली पुलिस ने मीनाक्षी नगर नगर निवासी अनीद बडाइक (35) को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4.50 लाख का मॉनिटर जब्त किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गार्ड की नौकरी कर रहा था। उसे एजेंसी ने चार साल से वेतन नहीं दिया था। इसलिए उसने ऐसा हथकंडा अपनाया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
मॉनिटर बेचने दुर्ग में तलाश रहा था ग्राहक
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपी बेमेतरा स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल में गार्ड था। उसने स्कूल का ११ नग मॉनिटर चोरी की और दुर्ग आ गया। यहां मीनाक्षी नगर में रहने लगा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मॉनिटर बेचने बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। वह गुपचुप तरीके से सौदा करने का प्रयास कर रहा है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मूलत: ओडिशा से आकर गार्ड की नौकरी करने वाले अनीद को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मॉनिटर को जब्त किया। पुलिस के मुताबिक गार्ड ने चोरी करने के बाद वहां जून २०१९ तक नौकरी करता रहा। इसके बाद वह नौकरी छोड़ दुर्ग आ गया।
दुर्ग आकर एक घर का ताला भी तोड़ा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह किराए के मकान में रह रहा है। कुछ दिनों पहले उसने चोरी की नीयत से आदर्श नगर एम-५ का ताला तोड़ा था, हालिक आहट मिलने के बाद वह घटना स्थल से भाग निकला। मामले में आरोपी पर पद्मनाभपुर चौकी में अपराध भी दर्ज है।
चार साल नहीं मिला वेतन भूखो मरने की थी नौबत
आरोपी का कहना है कि उसे गार्ड की नौकरी करने एजेंसी ने भेजा था। एजेंसी ने उसे चार साल तक वेतन नहीं दी। वह भूख मरने की स्थिति में था। इसलिए उसने चोरी करने की योजना बनाई और स्कूल के लैब में रखे मॉनिटर की चोरी की।
Published on:
25 Sept 2019 07:12 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
